छोटे बच्चों को खाना खिलाना कोई आम बात नहीं है. जिस कारण आज कल कई माता-पिता बच्चों को फोन या टीवी दिखाकर खाना खिलाते हैं. छोटे बच्चे टीवी या फोन देखने के इतने आदि हो गए हैं कि वे बिना टीवी देखे खाना नहीं खाते हैं. बच्चों की जिद को देखकर माता-पिता उन्हें टीवी देखते हुए खिलाने लगते हैं. अगर आप भी अपने बच्चे की इस आदत से परेशान हैं और इसे बदलने का प्रयास कर रहे हैं तो इन टिप्स को अपनाएं.


साथ बैठाकर खिलाने की कोशिश 


अक्सर माता-पिता अपने बच्चों को खिलाना एक कठिनाई मानते हैं, जिसके कारण वे उन्हें फ़ोन या टीवी उपयोग करने की अनुमति देते हैं, लेकिन आपको इससे बचना चाहिए और बच्चे को साथ बैठाकर खिलाने की कोशिश करनी चाहिए.बच्चों को अकेले खाने का शौक नहीं होता, जिसके कारण उन्हें टीवी देखते हुए खाने की आदत बन जाती है. इस आदत से छुटकारा पाने के लिए, अपने बच्चे के साथ खाने की आदत डालें. बच्चे बहुत जल्दी बड़ों को देखकर सीखते हैं. वे आसानी से बिना टीवी देखे भी खाना खा लेते हैं.


भूख और आहार की पहचान 


अपने बच्चे को वो ही भोजन दें जिसे अन्य परिवार के सदस्य खा रहे हैं या जिसे आप खा रहे हैं. इससे उन्हें अन्य परिवार के सदस्यों के साथ आसानी से मिलजुल कर खाना खाने की आदत होगी. बच्चे को जबरदस्ती से खिलाने की कोशिश न करें. बच्चे को अपने भूख और आहार की पहचान करने का मौका दें. बहुत बार टीवी देखते हुए खाने में बच्चे को खाने की इच्छा नहीं होती है, ऐसे में माता-पिता उन्हें जबरदस्ती खिलाने लगते हैं, जिससे बच्चे जिद्दी हो सकते हैं.


ध्यान भट्काएं


अगर बच्चों को उनका पसंदीदा खाना दिए जाएं, तो वे टीवी देखते हुए भी खाना खा सकते हैं. इसलिए टीवी देखते हुए खाने की आदत से छुटकारा पाने के लिए उन्हें शुरूआत में उनकी पसंदीदा खाना खिलाने की कोशिश करें. अपने बच्चे को टीवी देखते हुए खाने की आदत से बाहर निकालने के लिए पहले कुछ दिनों तक उससे किसी से वीडियो कॉल पर बात कराएं या किसी खिलौने या अन्य चीज़ से ध्यान भट्काएं.


ये भी पढ़ें : इन आदतों से कहीं आप अपने पार्टनर को तो नहीं समझ रहे हैं रेड फ्लैग? न करें ये गलतियां