जब बच्चे को पेट में दर्द हो, तो कई बार हम सोचते हैं कि यह एक साधारण समस्या है और अक्सर इसे अनदेखा कर देते हैं. लेकिन, हर पेट दर्द इतना आसान नहीं होता है. कभी-कभी, यह छोटा सा दर्द भी बड़ी हेल्थ समस्याओं का संकेत हो सकता है. आज हम बात करेंगे कि कैसे पेट दर्द को सही समय पर पहचानना और उसका इलाज करना महत्वपूर्ण है, ताकि आगे चलकर कोई गंभीर स्थिति न बने. आइए जानते हैं..



कारण और समझ
बच्चों के पेट में दर्द के पीछे कई वजहें हो सकती हैं. इनमें से कुछ आम कारण हैं खान-पान की आदतें, किसी तरह का इन्फेक्शन, ज्यादा तनाव या आंतों में कोई समस्या.कभी-कभी बच्चों को खाने की कुछ चीजों से एलर्जी हो सकती है, जैसे कि दूध से पेट में दर्द होना जो लैक्टोस इनटॉलेरेंस कहलाता है, या फिर पेट में एसिड ज्यादा बनने से भी दर्द हो सकता है. इन समस्याओं की वजह से भी बच्चे पेट दर्द की शिकायत कर सकते हैं. अगर बच्चा बार-बार पेट दर्द की शिकायत करे, तो इसके कारणों को समझने के लिए डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 


लक्षणों पर ध्यान दें
अगर आपका बच्चा पेट दर्द की शिकायत कर रहा है और साथ ही बुखार, उल्टी, दस्त हो रहा है, या फिर उसे भूख नहीं लग रही और वजन भी घट रहा है, तो यह सामान्य नहीं है. ऐसे में तुरंत डॉक्टर से मिलें.  इसलिए, अगर ये लक्षण दिखें तो लापरवाही न करें और जल्दी डॉक्टर के पास जाएं. 


 हो सकती है ये बीमारियां 



  • अपेंडिसाइटिस (Appendicitis): अपेंडिक्स में सूजन से पेट के निचले हिस्से में तीव्र दर्द हो सकता है.

  • यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (Urinary Tract Infection - UTI): मूत्र पथ में संक्रमण से भी पेट दर्द हो सकता है, खासकर निचले हिस्से में.

  • इंटेस्टाइनल वर्म्स (Intestinal Worms): पेट में कीड़े होने पर दर्द, खुजली और पेट खराब हो सकता है.

  • लैक्टोस इनटॉलेरेंस (Lactose Intolerance): दूध और डेयरी उत्पादों के प्रति असहिष्णुता भी पेट दर्द का कारण बन सकती है.

  • गैस्ट्रोएंटेराइटिस (Gastroenteritis): पेट और आंतों में संक्रमण से दर्द, उल्टी और दस्त हो सकते हैं. 

  • क्रोन्स डिजीज (Crohn's Disease): यह एक प्रकार का इंफ्लेमेटरी बाउल डिजीज है जो पाचन तंत्र में सूजन का कारण बनता है. 

  • पेप्टिक अल्सर (Peptic Ulcer): पेट या छोटी आंत की दीवार में घाव दर्द का कारण बन सकता है.


यह भी पढ़ें: 
Mother's Day Special: मां तो ताउम्र रखती है बच्चों का ख्याल, लेकिन आप कैसे थामें उनका हाथ?