अक्सर स्कूलों और कॉलेज में बच्चों की एग्जाम खत्म हो चुकी है. छोटे बच्चों का नया सेशन अब जून तक शुरू होगा. तब तक उनके वेकेशन रहेंगे. छुट्टियां बिताने के लिए बच्चे या तो अपने रिश्तेदारों के यहां चले जाते हैं, या फिर किसी ट्रिप पर घूमने के लिए. लेकिन इस खास रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे की इन छुट्टियों का इस्तेमाल कर मां-बाप अपने बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास को मजबूत कर सकते हैं. 


ऐसे रखें बच्चों को व्यस्त


बच्चों को घर पर व्यस्त और खुशहाल रखने के लिए माता-पिता कई प्रयत्न करते हैं. वह समय से बच्चों को मनोरंजन के साथ चीजें सीखाने का भी काम करते हैं. कुछ ऐसे तरीके हैं जिनकी मदद से आप बच्चों को घर पर व्यस्त रख सकते हैं. बच्चों के वैकेशन माता-पिता के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण समय होता है, जब वे अपने बच्चों के साथ अच्छे से समय बिताकर उन्हें कई चीजें सिखाते हैं. इस समय में वे अपने बच्चों के साथ नए अनुभवों को साझा करते हैं, उनके साथ  खेलते हैं, उनकी रूचियों और प्रतिभाओं को पहचानते हैं. 



  • आप अपने बच्चों के साथ मिलकर पेंटिंग, डांस, गाने गाना जैसी गतिविधियां कर सकते हैं. 

  • इसके अलावा आप उन्हें समाज सेवा जैसे कार्यों में शामिल होने के लिए प्रेरित कर सकते हैं.

  • उन्हें पौधे लगाना गार्डन, बगीचे को सजाना जैसे काम करवा सकते हैं.

  • यही नहीं आप उनके साथ किसी अनाथालय में जाकर गरीबों की मदद करने के लिए भी प्रेरित कर सकते हैं.

  • अगली क्लास की किताबें लाकर आप अपने बच्चों को पहले से पढ़ाई के लिए तैयार कर सकते हैं.

  • छुट्टियों में उनकी स्किल्स को डेवलप करने के लिए आप उनको कोई स्पेशल क्लास ज्वाइन करवा सकते हैं.

  • इन तरीके को अपना कर आप अपने बच्चों को न केवल व्यस्त रखेंगे, बल्कि उनके शारीरिक और मानसिक विकास को भी समर्थन करेंगे. 


यह भी पढ़े : इस उम्र के बाद बच्चों को डांटना बंद कर देना चाहिए, जानें क्या है वजह