Omicron Variant: अब एक बार फिर से कोरोना वायरस (coronavirus) ने हमारी जिंदगी में दस्तक दे दी है. कुछ दिनों की राहत के बाद अब एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते केस सभी की चिंता की वजह बने हुए हैं. इस बीच दुनिया भर में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ओमिक्रोन को लेकर दहशत का माहौल है. ओमिक्रोन मरीजों की संख्या भारत में तेजी से बढ़ रही है. वहीं देश में महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. ओमिक्रोन (Omicron ) की चपेट में आ रहे मरीजों में अलग-अलग तरह के लक्षण दिखने को मिल रहे हैं. ऐसे में आपको किसी भी लक्षण को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इसके अलावा बहुत से लोग सर्दी-खांसी को भी वायरल समझकर हल्के में ही लेते हैं जो कि आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे में हम यहां ओमिक्रोन के लक्षणों के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको भूलकर भी अनदेखा नहीं करना चाहिए. चलिए जानते हैं.


इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज



  • अगर आप सर्दी-जुकाम को हल्के में ले रहे हैं तो आपको बता दें कि ऐसा आप भूलकर भी ना करें. क्योंकि सर्दी, खांसी, गले में खराश, बुखार, सांस लेने में दिक्कत, हरारत, और सिर दर्द इसके मुख्य लक्षण है. ऐसे लक्षण दिखते ही आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए और अपना टेस्ट करना चाहिए.

  • ओमिक्रोन से संक्रमित होने पर कब्ज, सोते वक्त पसीना आना, आंखों में सूजन और स्वाद ना आना, और खुजली जैसी समस्या हो सकती है.इस तरह के लक्षण दिखने पर फौरन कोविड की जांच करवाएं.

  • वहीं अगर आपके शरीर के किसी भी हिस्से पर लाल चकत्ते दिखते हैं तो ये भी ओमिक्रोन से जुड़े हैं ऐसा दिखाई देने पर इसे नजरअंदाज बिलकुल भी ना करें. बल्कि तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और अपनी जांच करवाएं.


 Health Tips: Office में ना करें महिलाएं इन फूड्स को खाने की गलती, बिगड़ सकती है सेहत


Omicron Variant Alert: ओमिक्रोन वेरिएंट के इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज, जानें कब करवाएं टेस्ट


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.