दिल्ली के चिड़ियाघर में फिलहाल 1100 जानवर हैं. सभी जानवरों के रहने का स्टाइल और खानपान बिल्कल एक दूसरे से अलग है. जैसा कि आप सभी जाते हैं भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसी स्थिति में चिड़ियाघर में खास इंतजाम किए गए हैं. उनका हाजमा सही रहे इसलिए जानवरों और पक्षियों को ककड़ी खीरा तरबूज और खरबूजे जैसे मौसमी फल दिए जा रहे हैं. 


दिल्ली के चिड़ियाघर में किए गए खास इंतजाम


दिल्ली में तापमान दिन पर दिन तापमान बढ़ता ही जा रहा है. सूरज की तपिश से इंसानों के साथ जानवर भी झुलस रहे हैं. ऐसे में चिड़ियाघर में जानवरों को बचाने के लिए चिड़ियाघर प्रबंधन ने खास इंतजाम किए हैं. स्पि्रंकलर के साथ बर्फ की सिल्ली और कूलर का इंतजाम किया गया है. शेर और भालू के आसपास के तालाबों को पानी से भर दिया गया है. ताकि जानवरों को गर्मी से राहत मिल सकें. सिर्फ इतना ही नहीं तालाब के पानी को हर रोज बदला जा रहा है ताकि इंफेक्शन का खतरा न हो. 


चिड़ियाघर के निदेशक  धर्मदेव राय के मुताबिक जानवरों को इस खतरनाक गर्मी से बचाने के लिए कई उपाय किए गए हैं. साथ ही साथ जानवरों के खानपान में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. उन्हें ज्यादा से ज्यादा फल दिए जा रहे हैं. बाड़ों में जाल भी लगाए जा रहे हैं ताकि उन्हें धूप से बचाया जा सके. साथ ही बाड़ों में पानी भी भरपूर मात्रा में रखी जा रही है. 


अलग-अलग जानवरों के केज में बर्फ की सिल्ली रखी गई है. ताकि भालू-शेर को राहत मिल सके. इससे भालू को मौज-मस्ती करते देखा गया है. हाथी को ठंडा रखने के लिए भी कई सारे इंतजाम किए गए हैं. साथ ही साथ कूलर का भी इंतजाम किया गया है.  


गर्मी में अक्सर जानवरों का हाजमा खराब हो जाता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए पानी की व्यवस्था की गई ताकि उनका शरीर ठंडा रहे. गर्मी के कारण उनका पेट खराब न हो. वहीं जैसा शेर मांसाहारी जानवर है तो उसे सप्ताह में एक दिन उपवास करवाया जा रहा है ताकि उनका पेट ठीक रहे. 


ये भी पढ़ें: Cancer: ब्लड-लिवर और ब्रेस्ट ही नहीं, शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है कैंसर, जानें किन संकेतों से इसे पहचानें और कहां-कैसे कराएं इलाज?