Smell of Moisture: बारिश के दिनों में कपड़ों से नमी (Moisture) की दुर्गंध आने लगती है. ऐसा इसलिए होता क्योंकि कपड़ों को सूखने के लिए पूरी धूप (Sunlight) नहीं मिल पाती और हवा में नमी की मात्रा बहुत अधिक होती है. इस कारण कई बार कपड़ों को सूखने में दो से तीन दिन का समय भी लग जाता है. इस कारण कपड़ों से दुर्गंध (Smell)आने लगती है. कई बार कपड़ों में नमी (Clothing moisture) का करण बैक्टीरिया (Bacteria) भी पनप जाते हैं और जब आप इन कपड़ों को पहनते हैं तो त्वचा पर खुजली (Itching) या दानें (Skin bumps) होने की समस्या हो सकती है. यहां जानें...


बारिश के दिनों में कपड़े कैसे सुखाएं?



  • मॉनसून के दिनों में कपड़े धोने के बाद इन्हें सुखाने से पहले सेब का सिरका या फिर डेटॉल इत्यादि डालकर धोएं.  

  • यदि आप मशीन में कपड़े धोते हैं तो लास्ट वॉश से पहले सेब का एक से दो चम्मच सिरका पानी में डाल दें. ऐसा करने से कपड़ों में दुर्गंध पैदा करने वाले बैक्टीरिया नहीं पनपते हैं.

  • धुले हुए कपड़े जब हल्के-हल्के सूख जाएं तो इनके नीचे धूप बत्ती या अगर बत्ती जला दें. इससे कपड़ों में दुर्गंध नहीं आती है. लेकिन कपड़े जले नहीं इस बात का पूरा ध्यान रखें. इसलिए धूपबत्ती जलाने से पहले कपड़ों में क्लिप्स जरूर लगा दें.

  • कपड़ों को घर की बालकनी में सुखाते हैं तो बाहर की तरफ से प्लास्टिक पर्दे लगाएं. ऐसा करने से जब बारिश आएगी और आप इन पर्दों को बंद कर देंगे तो बारिश की फुहार से कपड़ों में नमी नहीं आएगी. जबकि कपड़े के पर्दों में यह दिक्कत होती है.

  • अगर कपड़े बारिश के दौरान बाहर फैले रह जाएं और पानी में भीग जाएं तो आप इन्हें ऐसे ही छाया में सुखाने के लिए ना डालें. बल्कि इन्हें एक बार सेब के सिरके के पानी में जरूर भिगोएं. या फिर डेटॉल जैसे अन्य किसी हाइजीन लिक्विड का उपयोग करें.

  • कपड़े बहुत हल्के-हल्के गीले होने पर आप इन्हें घर के उस कमरे में स्टैंड पर फैला सकते हैं, जहां लगातर फैन, कूलर या एसी चल रहा हो. इससे कपड़े जल्दी सूख जाएंगे और स्मेल की समस्या भी नहीं होगी.

  • कुछ लोग एक गलती करते हैं कि पसीने युक्त कपड़े उतारकर मशीन में डाल देते हैं और लिड बंद कर देते हैं. ऐसा ना करें. यदि आप कपड़े तुरंत धो रहे हैं तब तो अलग बात है लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो पसीने युक्त कपड़े मशीन में डालकर लिड को बंद ना करें. ऐसा करने से कपड़ों में दुर्गंध बस जाती है, जो दूसरे कपड़ों में भी दुर्गंध की वजह बन जाता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: ये 5 लक्षण बताते हैं कि शरीर की जरूरत से कम खा रहे हैं आप


यह भी पढ़ें: खतरनाक हो सकता है लैंस उतारे बिना सोना, जानें क्या होता है नुकसान