Chanankya Niti: जीवन में हर व्यक्ति को एक ऐसे साथी की जरूरत होती है जो हर कदम पर उसके साथ खड़ा हो. शादी का निर्णय हर इंसान की जिंदगी का अहम फैसला होता है. ऐसे में अगर लाइफ पार्टनर अच्छा हो तो जीवन खुशी से गुजरता है. जीवनसाथी का चुनाव करना एक अहम फैसला है, क्योंकि वो आपके सुख-दुख में भागीदार होता है. आचार्य चाणक्य ने भी कहा है कि अगर लाइफ पार्टनर सही नहीं हो तो जीवन बर्बाद हो जाता है. आइए जानते हैं चाणक्य के अनुसार शादी से पहले जीवनसाथी का चयन करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.


वरयेत् कुलजां प्राज्ञो विरूपामपि कन्यकाम्


रूपशीलां न नीचस्य विवाह: सदृशे कुले



  1. चाणक्य कहते हैं कि एक अच्छे जीवन साथ के लिए जरूरी है उसके आंतरिक गुण और व्यवहार देखना. लाइफ पार्टनर का चुनाव कभी भी शारीरिक सुंदरता देखकर नहीं करना चाहिए. एक अच्छे जीवनसाथी का चयन करने के लिए सिर्फ शारीरिक आर्कषण पैमाना नहीं होता. जीवनसाथी अगर आपके सुख-दुख में साथ नहीं होगा तो सुंदरता का कोई मोल नहीं.

  2. आचार्य चाणक्य के अनुसार एक अच्छे संस्कार वाले व्यक्ति के जीवनसाथी बनने से आगे की पीढ़ियों पर भी सकारात्मक असर दिखाई देता हैं. एक गुणवान पति या पत्नी विपत्ती के वक्त घर को संभाल सकते हैं. अगर आप शादी के लिए तैयार न हो तो ऐसे में किसी के दबाव में आकर कभी फैसला न करें क्योंकि इससे दो जिंदगियां बर्बाद हो सकती हैं.

  3. हमसफर की तलाश करते वक्त व्यक्ति के धार्मिक स्वभाव को जरूर परख लें. चाणक्य के अनुसार धर्म-कर्म मनुष्य को मर्यादित बनाते हैं, सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं.

  4. धैर्यवान मनुष्य विपरित परिस्थितियों में भी डटा रहता है. चाणक्य के मुताबिक जीवनसाथी में धैर्य का गुण होना जरूरी है ताकि मुश्किल समय में वो आपके साथ खड़ा हो और कठिन हालातों का सामना करने में सहयोग दे. मुश्किल घड़ी में एक जीवनसाथी का सहयोग हर दुविधा को दूर कर देता है.


Chanakya Niti: इन 3 चीजों पर टिका होता है पति-पत्नी का रिश्ता, जरा सी चूक से बिखर जाता है घर


Chanakya Niti: ये 4 गलतियां बिगाड़ सकती है छात्रों का करियर, तुरंत संभल जाएं


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.