Money Plant Benefits: हर कोई चाहता है कि जीवन में शांति, समृद्धि और खुशाी बनी रहे. वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपाय या कहें टोटके बताए गए हैं, जिनसे घर में सुख-शांति और समृद्धि आ सकती है. आपने ऐसा कई बार सुना होगा कि घर में मनी प्लांट का पौधा रखने से धन आने का रास्ता खुल जाता है. इस पौधे की पत्तियों का ऊपर की ओर बढ़ना परिवार के लोगों के सौभाग्य का संकेत देता है. हालांकि अगर आप यह चाहते हैं कि लक्ष्मी माता की कृपा आप पर सदैव बनी रहे तो इसके लिए कुछ बातों को ध्यान रखना होगा.


वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में मनी प्लांट रखना बहुत शुभ होता है. ऐसा कहा जाता है कि इस पौधे को रखने से घर में आने वाली नेगेटिव एनर्जी दूर रहती है और जीवन में धन का मार्ग प्रशस्त होता है. अगर आप घर में मनी प्लांट रखना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी टिप्स का पालन करना चाहिए, जिनका जिक्र हम नीचे करने जा रहे हैं.


मनी प्लांट को दूध अर्पित करें


मनी प्लांट और दूध का संयोग को काफी शुभ माना जाता है. मनी प्लांट में पानी की सिर्फ कुछ ही बूंदे डालें. इसके अलावा, आप पानी में कच्चे दूध की कुछ बूंदों को मिलाकर जल भी चढ़ा सकते हैं. कुछ दिनों तक ऐसा ही करने के बाद आपको अपने जीवन में बदलाव दिखना शुरू हो जाएगा. मनी प्लांट जैसे-जैसे ऊपर की दिशा में आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे आपके परिवार के लोगों की आय में बढ़ोतरी होगी. वास्तु एक्लपर्ट के मुताबिक, मनी प्लांट एक तेजी से बढ़ने वाला पौधा है. इसपर रोजाना दूध चढ़ाने से जिंदगी में खास बदलाव होते हैं.


मनी प्लांट के पौधे को सही दिशा में लगाएं


वास्तु एक्सपर्ट कहते हैं कि मनी प्लांट को सही दिशा में लगाने से परिवार में मौजूद लोगों की तरक्की और सफलता के रास्ते खुल जाते हैं. कई लोग वित्तीय बाधाओं से छुटकारा पाने के लिए भी मनी प्लांट के पौधे को अपने घर में लगाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि मनी प्लांट का संबंध कुबेर और बुध से है. यही वजह है कि इस पौधे को घर में लगाने से सुख और समृद्धि आती है. मनी प्लांट को घर की दक्षिण पूर्व दिशा में रखना बहुत ही शुभ माना जाता है. यह भी माना जाता है कि इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से पॉजिटिव एनर्जी आती है.


ये भी पढ़ें: Infertility: घर में नहीं गूंज पा रही बच्चे की किलकारी? बांझपन का सता रहा डर? तो आज ही छोड़ दें अपनी ये 5 आदतें