मिस यूनिवर्स बनीं फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे, टॉप 20 तक भी नहीं पहुंचा भारत
भारत को रिप्रेजेंट कर रही नेहल चुदासमा मिस यूनीवर्स 2018 प्रतियोगिता में टॉप 20 तक भी नहीं पहुंच पाईं जबकि भारत को 22 वर्षीय नेहल से काफी उम्मीदें थी कि वह यह ताज जीतकर देश के लिए लंबे समय से चले आ रहे सूखे को समाप्त करेंगी. इससे पहले लारा दत्ता ने वर्ष 2000 में देश को यह गौरव प्राप्त कराया था. (Photo: AP)
Miss Universe 2018: फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे ने 93 प्रतियोगियों को पछाड़कर मिस यूनिवर्स 2018 का ताज अपने नाम कर लिया.
(Photo: AP)
वहीं दक्षिण अफ्रीका की टैमरिन ग्रीन फर्स्ट रनर-अप रहीं, जो एक मेडिकल छात्रा हैं और वेनेजुएला की पेशे से वकील शेफनी गुटेरेज दूसरी रनर अप रहीं. (Photo: AP)
प्रतियोगिता के अंतिम दौर में ग्रे से जीवन में सीखे सबसे महत्वपूर्ण पाठ और वह इसे मिस यूनीवर्स बनने के बाद कैसे इस्तेमाल करेंगी इस बारे में पूछा गया था. (Photo: AP)
कैटरिओना ग्रे 24 साल की हैं. (Photo: AP)
बता दें कि यह चौथी बार है जब फिलीपींस ने मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर लिया है. (Photo: AP)
इस सवाल पर उन्होंने कहा, मैंने मनीला की झुग्गी-बस्तियों के लिए बहुत काम किया है और वहां जिंदगी बेहद गमगीन है. मैंने हमेशा खुद को उनकी खूबसूरती देखना सिखाया, बच्चों के चेहरों की खूबसूरती देखना सिखाया और मैं मिस यूनीवर्स के रूप में इस पहलू का इस्तेमाल करते हुए ऐसी परिरिस्थितियों को देखूंगी जहां मैं अपना योगदान दे सकूं. (Photo: AP)
उन्होंने कहा, और मैं लोगों को आभारी होना भी सिखा पाई तो हमारे पास ऐसी अद्भुत दुनिया होगी जहां नकारात्मकता नहीं पनपेगी और बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट होगी. (Photo: AP)
स्पेन की एंजेला पोंस ने पहली महिला ट्रांसजेंडर के तौर पर मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता में भाग लेकर इतिहास रच दिया. (Photo: AP)
(Photo: AP)
इस प्रतियोगिता में कुल 94 प्रतियोगियों ने भाग लिया. (Photo: AP)