IN PICS: करीना-सैफ के मालदीव वेकेशन की खास तस्वीरें आईं सामने, मम्मी-पापा संग तैमूर ने की थी खूब मस्ती
इसी साल सितंबर के महीने में करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ वेकेशन पर मालदीव गई थीं. इस दौरान सैफ की बहन सोहा अली खान, उनके पति कुनाल खेमू और बेटी इनाया नौमी खेमू भी उनके साथ गए थे. अब उनके वेकेशन की कुछ खास तस्वीरें सामने आई हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
वेकेशन के दौरान की इस तस्वीर में इनाया और तैमूर ड्राइंग करते दिखे रहे हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
उस दौरान इस तस्वीर ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. सैफ, करीना और तैमूर के अलावा सोहा, कुनाल और इनाया भी स्विमिंग पूल में साथ नज़र आए थे.
ये तस्वीर सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए शेयर की थी. इसमें तैमूर पापा के साथ समंदर का दीदार करते नज़र आ रहे हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
आपको बता दें कि तैमूर का ये पहला मालदीव वेकेशन था. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
वेकेशन की इस तस्वीर में करीना कपूर खान सैफ के साथ खाना खाती नज़र आ रही हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
मालदीव में सैफ अली खान ने बेटे तैमूर के साथ खूब मस्ती की. साथ ही उन्होंने तैमूर को स्पेशल सवारी भी कराई. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
तस्वीर में करीना कपूर खान अपने पति सैफ के साथ वहां लगे झूले पर आरामफरमाती नज़र आ रही हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)