ब्रेस्ट का साइज है बड़ा तो हो सकती हैं ये समस्या, कैसे दूर करें समस्याओं को बता रही है ये सुपरमॉडल
लेकिन क्या आप जानते हैं अपनी खूबसूरत फीगर के अलावा भी लिंडसे पेल्स काफी चर्चा में रही हैं और चर्चा का कारण था उनके ब्रेस्ट.
लिंडसे पेल्स मॉडलिंग की दुनिया का जाना माना नाम हैं. आज के समय में लिंडसे पेल्स किसी परिचय की मोहताज नहीं है.
फोटोः इंस्टाग्राम
वे कहती है कि हील्स कम से कम पहनें. अगर आपको पहननी पड़ती है तो बहुत ज्यादा देर तक ना पहनें.
लिंडसे बताती हैं कि यदि आप जीरो फिगर हैं लेकिन आपकी ब्रेस्ट हैवी हैं तो आपको कमर दर्द की समस्या हो सकती हैं.
लोग अक्सर कयास लगाते थे कि लिंडसे के ब्रेस्ट फेक हैं या रीयल?
साथ ही वे कहती हैं कि आपको ये सुनिश्चित करना चाहिए कि आपकी ब्रा का साइज परफेक्ट हो.
एक टीवी इंटरव्यू के दौरान लिंडसे ने इस बात को स्वीकारा कि इनके ब्रेस्ट का साइज नैचुरल है.
लिंडसे पेल्स बताती हैं कि ऐसी स्थिति में अपर बैक और लोअर बैक की एक्सरसाइज बहुत जरूरी हो जाती है.
इन चर्चाओं में रहने के बाद आखिरकार एक दिन इस 26 वर्षीय मॉडल ने इस बात से पर्दा उठा ही दिया.
ऐसे में लिंडसे कैसे बिग ब्रेस्ट के साथ टैकल करें, इस बारे में बता रही हैं.
वे कहती हैं कि ट्रैवल और वॉक के दौरान आप कंफर्ट शूज जरूर पहनें.
कुछ समय पहले लिंडसे पेल्स ने ‘द डॉक्टर’ टीवी प्रोग्राम में बताया कि बिग ब्रेस्ट होने पर महिलाओं को कईसमस्याओं का सामना करना पड़ता है.
आपको जानकर हैरानी होगी बिग ब्रेस्ट के कारण लिंडसे बैक पेन की समस्या को भी झेल चुकी हैं.
गोल्डन बालों वाली लिंडसे पेल्स हम एफएचएम मैग्जीन के कवर पेज पर कई बार देख चुके हैं.