बिग बॉस में पहले से कड़ी हुई काल कोठरी की सजा, ये तीन कंटेस्टेंट हुए बंद
मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क खत्म हो गया है. हर बार की तरह इस बार भी टास्क के दौरान सबसे खराब परफॉर्म करने वाले कंटेस्टेंट को काल कोठरी में बंद किया जाएगा. हम आपको उन तीन कंटेस्टेंट के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें इस हफ्ते काल कोठरी में बंद होने की सजा मिली है.
हालांकि, अर्शी खान ने अपना नाम चुने जाने पर काफी बवाब किया. अर्शी ने हिना से कहा, ''तुम कौन होती हो मुझे जेल भेजने वाली. मैं जेल में नहीं जा रही हूं तुम लोग भले जो भी कर लो.''
इसके बाद बिग बॉस ने घरवालों से टास्क में खराब परफॉर्म करने वाले कंटेस्टेंट को चुनने के लिए कहा. घरवालों ने आपसी सहमति से अर्शी खान और महजबीं को काल कोठरी में भेजने का फैसला किया.
बिग बॉस ने एक बार फिर विकास गुप्ता को नियम तोड़ने की सजा देते हुए काल कोठरी में भेजने का फैसला किया. बता दें कि विकास गुप्ता ने देर रात में घर से भागने की कोशिश की थी.
बिग बॉस ने टास्क खत्म होते ही घरवालों से कह दिया था कि अब से काल कोठरी की सजा मजा नहीं सजा ही होगी. साथ ही बिग बॉस ने बताया कि अब काल कोठरी में जाने वाले कंटेस्टेंट को दिन में दो बार ही खाना दिया जाएगा और इसके अलावा कोई दूसरी सुविधा नहीं मिलेगी.