Baby Skin Care Tips: स्किन (skin care)की सही देखभाल करना उतना ही जरूरी है जितना कि सेहत की देखभाल करना. ऐसे में बच्चों की त्वचा की बात करें तो उसे ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है क्योंकि बड़ों की तुलना में बच्चों की त्वचा ज्यादा कोमल और संवेदनशील होती है. ऐसे में अगर आपके घर में कोई बच्चा है तो आपको उसकी स्किन की खास देखभाल की जरूरत है क्योंकि अगर आप बचपन में ही उसकी स्किन की सही केयर करेंगे तो आगे जाकर भी उसकी त्वचा बेहतर और हेल्दी बनी रहेगी. चलिए जानते हैं कि बच्चे की स्किन (kids skin care)की देखभाल के लिए आप किन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

 

बच्चे की स्किन की केयर ऐसे करें 


  • छोटे बच्चों की स्किन जितनी सेंसेटिव होती है, उनको उतनी ही ज्यादा केयर की जरूरत होती है. इसलिए जरूरी है कि आप बच्चे के लिए सही स्किन केयर चुनें. ऐसे में उसे आगे जाकर स्किन संबंधी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. यूं भी बच्चे ज्यादा समय घर से बाहर गुजारते हैं और ऐसे में सन एक्सपोजर, प्रदूषण, धूल आदि की वजह से उनकी स्किन पर गहरा असर होता है. इसलिए सही स्किन केयर अपनाएं ताकि बच्चे की स्किन इन चुनौतियों का सामना कर सके.

  • बच्चे को रोज नहाने की आदत डालकर आप उसकी स्किन की केयर कर सकते हैं. बच्चों को बेसिक हाइजीन की शिक्षा दें. उसे नहाने के  लिए माइल्ड साबुन और शैंपूं दें. आप बॉडी क्लींजर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे उसकी स्किन साफ और कोमल बनी रहेगी.

  • बच्चे को रात को सोने से पहले फेस वॉश की आदत डालनी चाहिए. इससे दिन भर की गंदगी और धूल उसकी स्किन औऱ चेहरे से साफ हो जाएगी. बच्चे को रात के समय माइल्ड फेस वॉश से चेहरा साफ करने की आदत डालिए. उसे फेस वॉश के लिए गुनगुना पानी देना चाहिए ताकि चेहरे की गंदगी आसानी से और पूरी तरह साफ हो जाए.

  • बच्चे की स्किन को मॉस्चुराइज और स्मूद बनाने के लिए जरूरी है कि नहाने के बाद उसकी स्किन पर अच्छी क्वालिटी का मॉस्चुराइजर जरूर लगाएं. इससे नहाने के बाद रूखी हुई स्किन हाइड्रेट भी रहेगी और कोमल भी बनी रहेगी.

  • हाइड्रेट स्किन के लिए पानी बहुत जरूरी है. बच्चे अक्सर खेल कूद के चलते पानी पीना भूल जाते हैं. लेकिन आपको इस बात का ख्याल रखना होगा कि बच्चा दिन में लगातार पानी पीता रहे ताकि उनके शरीर में पानी की कमी ना हो. अगर बच्चा सही तरीके से पानी पिएगा तो उसकी स्किन सूखी, पपड़ीदार नहीं रहेगी.




Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.