Karwa Chauth 2021 Makeup Tips: करवा चौथ 2021 में आंखों को हाइलाइट करने से न सिर्फ आपकी आंखें काफी खूबसूरत नजर आती हैं बल्कि इससे आपका ओवर ऑल लुक भी कंपलीट लगता हैं. वहीं आई मेकअप में आईलाइनर का बड़ा रोल होता है. इससे आंखें बड़ी लगने के साथ-साथ आपके चेहरे का मेकअप भी बैलेंस लगता है. ऐसे में आइए जानते हैं आईलाइनर लगाने के कुछ टिप्स. जिससे आपकी आंखे खूबसूरत दिखेगीं. चलिए जानते हैं.


करवा चौथ 2021 पर इस तरह लगाएं आईलाइनर


सिंपल एंड लाइट आईलाइनर


इस स्टाइल को लगाने के लिए लिक्विड या जेल लाइनर की जरूरत होती है. ये अंदर के कॉर्नर से बाहरी तक पतली लाइन ड्रॉ करके लगाया जाता है. इस तरह से आप इस करवा चौथ पर आईलाइनर लगा सकते हैं, जिससे आपकी आंखे खूबसूरत दिखेगीं.


विंग आईलाइनर


इस स्टाइल में आंखों के ऊपरी कोनों में पंख जैसे आकार का मोटा आईलाइनर लगाया जाता है. इससे आपकी आंखें काफी बड़ी दिखती हैं तो इस तरह ये अगर आपकी छोटी है तो आप विंग आईलाइनर ट्राई कर सकते हैं.


कैट आईलाइन


आंखों को बोल्ड लुक देने या कोई पार्टी है तो इस तरह के आईलाइनर को ट्राई कर सकते हैं. वहीं इस आईलाइनर को लगाने के लिए आंखों के कोनों में आईलाइनर काफी गाढ़ा लगाते हैं. इस तरह से अगर आप आईलाइर लगाते है तो आपकी आंखे बोल्ड नजर आएंगी.


स्ट्रेट आईलाइनर


कैजुअल लुक के लिए स्ट्रेट आईलाइनर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. इस स्टाइल में ऊपर की तरफ आईलाइनर लगाकर खाली जगह को फिल करते हैं.


ग्लिटर आईलाइनर


शादी हो या फेस्टिव सीजन इस तरह का लुक ट्रेंड में रहता है. इस तरह का लुक क्रिएट करने के लिए सिंपल आईलाइनर पर ग्लिटर लाइनर की आउट लाइन करते हैं.


ये भी पढ़ें


Makeup Tips: मेकअप करते समय इन बेसिक टिप्स को करें फॉलो, नहीं होगी मेकअप करने में दिक्कत


Makeup Tips: चेहरे को डैमेज से बचाना चाहती हैं तो मेकअप करते समय इस 5 बातों का रखें खास ख्याल