Beauty Tips: हर लड़की खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप का सहारा लेती है. यह उनके लुक को चार चांद लगा देती है. ऑफिस जाना हो या किसी पार्टी में जाना हो हर जगह उन्हें परफेक्ट लुक पाने के लिए मेकअप का सहारा लेना पड़ता है. लेकिन, कई बार मेकअप करते समय हम से बहुत सी गलतियां हो जाती है जिस कारण यह हमारी स्किन को डैमेज कर देता है. इसलिए मेकअप करते समय कुछ खास बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए. तो चलिए हम उन गलतियों के बारे में जानते हैं जिन्हें हमें मेकअप करते समय इग्नोर करने की जरूरत है. वह गलतियां है-  


1. बार-बार चेहरा धोने से बचें
हमेशा मेकअप करने से पहले एक बार जरूर चेहरा साफ कर लें लेकिन, इसे बार-बार धोने से बचें. बार चेहरा साफ करने से स्किन की नमी खत्म हो जाती है और यह रूखी लगने लगती है. इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा चेहरा दो से तीन बार ही धोएं.


2. ड्राई स्किन पर ना करें मेकअप
इस बात का खास ख्याल रखें कि आप हमेशा ड्राई स्किन पर मेकअप करने से बचे. यह चेहरे के निखार को खत्म कर देता है. इसलिए मेकअप का इस्तेमाल से पहले चेहरे पर ठीक से मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं. इसे बाद ही चेहरे पर फाउंडेशन का इस्तेमाल करें.


3. सही तरह से लगाएं कंसीलर
आपको बता दें कि महिलाएं कंसीलर का इस्तेमाल चेहरे के दाग-धब्बों को छुपाने के लिए करती हैं. लेकिन, इस बात का खास ख्याल रखें कि आप चेहरे पर ज्यादा कंसीलर का इस्तेमाल न करें. डार्क सर्कल पर ज्यादा कंसीलर लगाने से यह स्किन और ज्यादा डैमेज कर सकता है. अगर आपको कंसीलर लगाना भी है तो इसके लिए लेयरिंग टेक्निक का इस्तेमाल करें. इस टेक्निक के मुताबिक आपको कंसीलर लगाने के बाद उसे ब्लेंड करके सूखने दें और बाद में फिर दूसरा लेयर अप्लाई करें.


4. आइब्रो का सही शेप है जरूरी
मेकअप करते समय आंखों का खास ख्याल रखना चाहिए. खूबसूरत आईब्रो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. अगर आपकी आइब्रो बहुत पतली है और आप उसे सही शेप देना चाहते हैं तो आप पेंसिल की जगह ब्रश का इस्तेमाल करें.


5. चेहरे के अनुसार करें मेकअप
हमेशा मेकअप करते समय इस बात का ख्याल रखें कि आपका जिस तरह का चेहरे का शेप और स्किन टाइप हो उसी अनुसार आपको मेकअप का चयन करना चाहिए. अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा  सेंसिटिविटी है तो ऐसे मेकअप का इस्तेमाल बिलकुल न करें जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा दें.


ये भी पढ़ें-


Urad Dal Batata Vada Recipe: उड़द दाल बटाटा वड़ा है काफी हेल्दी, बनाना है आसान


Makhana Peanut Kachori: मखाना और मूंगफली वाली हेल्दी कचौरी, बनाना है बहुत ही आसान, जानें विधि