Kashmera Shah Taunted Rubina Dilaik and Abhinav Shukla: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) की चर्चा इस बार खूब हो रही है. कंटेस्टेंट ऐसे हैं कि घर में घुसते ही खेल को बराबर खेलना शुरू कर दिया. पहला हफ्ता अभी पूरी तरह बीता भी नहीं है कि हंगामा पूरी तरह बरपा हुआ है. पहले ही हफ्ते में नौबत ये आ गई है कि सलमान खान (Salman Khan) को कंटेस्टेंट को समझाना भी पड़ रहा है. प्रतीक सेहजपाल (Pratik Sehajpal), शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), जय भानुशाली (Jai Bhanushali), अफसाना खान (Afsana Khan), विशाल कोटियान (Vishal Kotiyan)... सभी एक से बढ़कर एक हैं. शो के पूर्व कंटेस्टेंट भी इस बार के प्रतिभागियों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. अब कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) ने बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट की तारीफ करते हुए बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) पर ताना मार दिया है.


इशारों इशारों में रुबीना दिलैक पर साधा निशाना
शनिवार को बिग बॉस 15 वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था जो काफी मजेदार था. इस एपिसोड में जहां सलमान खान ने प्रतीक सेहजपाल की क्लास लगाई तो वहीं राखी सावंत की मौजूदगी ने शो को और भी मजेदार बना दिया. एपिसोड देखने के बाद कश्मीरा शाह ने ट्वीट किया और लिखा, पिछला एपिसोड देखा बिग बॉस का, ये सीजन पिछले सीजन पर भारी है. बढ़िया खेल खेला और योगा करने और सेब खाने में अपना पूरा समय खराब नही किया. ये ताना पिछले सीजन की विनर रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला पर था. 






बिग बॉस 14 में रुबीना दिलैक विनर बनी थीं जबकि फिनाले से कुछ समय पहले ही अभिनव शुक्ला शो से बाहर हो गए थे. पूरे सीजन रुबीना अपने तेवर और अंदाज को लेकर काफी चर्चा में बनी रही थीं तो वहीं अभिनव पूरे सीजन में काफी शांत थे. दोनों की पर्सनालिटी एक दम जुदा थी और इस कारण इनका रिलेशनशिप भी काफी चर्चा में रहा था.


ये भी पढ़ेंः Vidyut Jammwal गर्लफ्रेंड Nandita Mahtani संग अपनी शादी में करेंगे स्काईडाइविंग, सुनकर मेहमानों की अटकी सांसे