Karwa Chauth 2021 Fashion Tips: करवा चौथ एक ऐसा खास मौका होता है जब सभी सुहागन औरतें अपने पति के लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए निर्जला उपवास रखती है. इस साल यह त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करके सजती संवरती हैं. इस दिन हर महिला Ethnic ड्रेस ही पहनना पसंद करती हैं. लेकिन, बहुत सी महिलाएं हर बार की तरह साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं. ऐसे में कई बार समझ नहीं आता कि करवा चौथ (Karwa Chauth 2021) पर क्या नया ट्राई करें. अगर आप भी इस बात को लेकर परेशान हैं तो हम आपको कुछ बेहतरीन ऑप्शन (Traditional Dress) बताने वाले हैं. इन अपनाकर आप ट्रेडिशनल (Traditional Outfits For Karwa Chauth) के साथ ट्रेंडी लुक (Trendy Looks For Karwa Chauth)  भी पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-


शरारा कर सकती हैं ट्राई
आजकल शरारा का फैशन बहुत ट्रेड में हैं. अगर आप इस करवा चौथ कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आप एथेनिक शरारा ट्राई कर सकती हैं. यह आपको ट्रेडिशनल के साथ-साथ ट्रेंडी लुक भी देगा. एक खूबसूरत शरारा के साथ-साथ आप कुर्ता या क्रॉप टॉप पेयर कर सकती हैं. इसके साथ चाहें तो दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं. यह आपको साड़ी के साथ साथ सूट का भी लुक देगा.


प्लाजो कुर्ती से करें शुद को स्टाइल
आपको बता दें कि इस करवा चौथ अगर आप खुद को साड़ी के आलावा हल्के लेकिन ट्रेंडी लुक में स्टाइल करना चाहती हैं तो आपके लिए प्लाजो का ऑप्शन बहुत अच्छा हो सकता है. यह आरामदायक के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगेगा. अगर आप कुर्ती की जगह क्रॉप टॉप पेयर करना चाहती हैं तो कर सकती हैं. यह आपको बेहद मॉर्डन लुक देगा.


लहंगा चोली से करें ट्राई
अगर आप इस करवा चौथ दुल्हन की तरह स्टाइल होना चाहती हैं तो लहंगा चोली पहन सकती हैं. यह आपको अपनी शादी की याद दिला देगा. हालांकि आप बहुत हैवी लहंगा नहीं पहनना चाहती हैं तो हल्का फ्लोरल प्रिंट या स्कर्ट को भी ट्राई कर सकती है. यह आपको आराम के साथ-साथ खास लुक भी देगा.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें-


Karwa Chauth 2021: शादी के बाद पहली बार कर रही हैं करवा चौथ का व्रत तो ये गलतियां करने से बचें


Good Health: स्वस्थ रहने के लिए जरूरी विटामिन, मिनरल्स और एमिनो एसिड, जानिए फायदे और प्राकृतिक स्रोत