Vitamins, Minerals, Amino Acid for Health: निरोगी काया और मजबूत शरीर पाने के लिए विटामिन (Vitamins) और मिनिरल (Minerals) की बहुत जरूरत होती है. विटामिन्स और मिनिरल्स रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने (Immunity), हड्डियों को मजबूत बनाने (Healthy Bones), मांसपेशियों (Muscles) और कोशिकाओं के निर्माण के लिए जरूरी हैं. सुंदर त्वचा, स्वस्थ बाल और कई रोगों को दूर करने के लिए हर्बल एक्स्ट्रैक्ट्स (Herbal Extracts) भी अहम भूमिका निभाते हैं. अगर शरीर में किसी भी पोषक तत्व की कमी हो जाए तो कई बीमारियां पैदा होने का खतरा बढ़ जाता है. आप प्राकृतिक स्रोत से पोषक तत्वों की कमी को पूरा कर सकते हैं. जानते हैं इनके फायदे और कमी को कैसे पूरा करें? 


शरीर के लिए जरूरी विटामिन (Vitamins For Healthy Body)





विटामिन ई- शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट के रूप में विटामिन ई काम करता है. ये हृदय की धमनियों में थक्के बनने से भी रोकता है.
स्रोत- बादाम, मूंगफली, पालक, आम, शिमला मिर्च


विटामिन के- विटामिन के शरीर को ताकतवर बनाने और इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है. हार्ट (Heart) और फेफड़ों की मांसपेशियों (Lungs Muscles) के इलास्टिक फाइबर बरकरार रखने में भी विटामिन के अहम भूमिका निभाता है.
स्रोत- पालक, गोभी, पत्तेदार हरी सब्जियां, डेयरी प्रोडक्ट, फल, अंडा, मछली, शलजम चुकंदर आदि.


विटामिन बी12- विटामिन बी शरीर के लिए बहुत जरूरी है. कुल 8 तरह के विटामिन बी होते हैं. जिनसे दिमाग, आंखें, स्किन और बाल अच्छे होते हैं. इम्यूनिटी बढ़ाने, सर्कुलेटरी सिस्टम और नर्वस सिस्टम को हेल्दी रखने में भी विटामिन बी बहुत मदद करता है.
स्रोत- चिकन, फिश, दूध, अंडा, सोयाबीन, टमाटर, अखरोट, बादाम, गेंहू, ओट्स


शरीर के लिए जरूरी मिनिरल्स (Minerals For Healthy Body)



पोटैशियम- पाचन क्रिया को दुरूस्त करने के लिए पोटैशियम जरूरी होता है. पोटेशियम से हार्ट हेल्थ भी अच्छी रहती है. इससे दिल अच्छी तरह काम करता है. 
स्रोत- शकरकंद, मटर, खीरा, मशरूम, बैंगन, कद्दू, आलू, केला, ऑरेंज, किशमिश, खजूर


सेलेनियम- सेलेनियम शरीर के लिए बहुत जरूरी खनिज है. इसकी कमी होने पर मांसपेशियों कमजोर हो जाती हैं. जोड़ों में दर्द, बांझपन जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं.
स्रोत- सोया मिल्क, केला, ब्लूबेरिज,पोर्क, चिकन, फिश, अंडा.


स्वास्थ्य के लिए जरूरी अर्क (Herbal Extract For Health)


अश्वगंधा- अश्वगंधा का उपयोग कई तरह की आयुर्वेदिक दवाओं में किया जाता है. तनाव, चिंता जैसी मानसिक समस्या दूर करने में अश्वगंधा मदद करता है. अश्वगंधा में एंटी-स्ट्रेस गुण होते हैं. डायबिटीज दूर करने, कोलेस्ट्रॉल कम करने और नींद की समस्या को कम करने में मदद करता है.


गिलोय- इम्यूनिटी बढ़ाने से लेकर एनीमिया दूर करने, पीलिया के रोग में भी गिलोय दिया जाता है. हाथ-पैरों में जलन, स्किन एलेर्जी जैसी समस्याओं को भू दूर करता है. गिलोय खाने से पेट की बीमारियां भी दूर हो जाती है. 


नीम- नीम कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है. कील मुहांसे दूर करने, इंफेक्शन दूर करने, बालों और त्वचा के रोग दूर करने, खून साफ करने के लिए नीम का इस्तेमाल किया जाता है.  



स्वास्थ्य के लिए जरूरी एमिनो एसिड (Amino Acid For Health)


शरीर में मांसपेशियों, कोशिकाओं और ऊतकों का एक बड़ा हिस्सा एमिनो एसिड से ही बनता है. एमिनो एसिड कई महत्वपूर्ण शारीरिक कार्य करने के लिए भी जरूरी है. आप हरी सब्जियां, फल, एवोकैडो, ड्राई फ्रूट्स, चिकन, मीट जैसी चीजों से एमिनो एसिड प्राप्त कर सकते हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Protein Deficiency: रुखी त्वचा और बालों के झड़ने से परेशान हैं तो शरीर में हो सकती है प्रोटीन की कमी, जानिए 10 लक्षण