Karwa Chauth 2021: करवा चौथ के खास मौके पर हर सुहागन औरत अपनी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है. इस साल करवा चौथ का त्यौहार 24 अक्टूबर 2021 को मनाया जाएगा. हालांकि इस खास मौके पर महिलाएं तैयारियां बहुत दिन पहले से करने लगती हैं. हर औरत चाहती है कि उनकी लुक सबसे बेस्ट दिखें. लेकिन, इन तैयारियों में उन बातों का भी विशेष ध्यान देना बहुत जरूरी है जो आपके रिश्ते पर असर डाल सकते हैं. ज्यादातर देखा गया है कि यह गलतियां अनजाने में पहली बार व्रत कर रही महिलाएं ही करती हैं. तो चलिए जानते हैं उन गलतियों के बारे में जिन्हें आपको पहली बार करवा चौथ के मौके पर करने से बचना चाहिए. वह है-


करवा चौथ की पूजा में औरतों को शामिल करना भूल जाना
अगर यह आपका पहला करवा चौथ है तो आपको भूलकर भी यह गलती नहीं करनी चाहिए. कई बार काम और तैयारियों की भाग-दौड़ में महिलाएं अपने परिवार के फीमेल मेंबर्स को इस खास मौके पर पूजा के समय न्योता दे सकती हैं. इससे आपका अपने ससुराल के लोगों के साथ बॉन्ड स्ट्रांग होगा. अपनी चीजों को इस तरह प्लान करें जिससे आपके रिश्ते अपने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ बेहतर हो. इसके लिए यह करवा चौथ का मौका बिलकुल ठीक हो सकता है.


हमारे घर में तो इस तरह होते थे यह काम
करवा चौथ का त्योहार आजकल देश के बहुत से प्रदेशों में मनाया जाता है. ऐसे में इसके रीति-रिवाज भी बहुत अलग हो सकते हैं. अगर आप अपने ससुराल में पहली बार करवा चौथ का त्योहार मनाने जा रही है तो उस घर के रीति-रिवाज ठीक से समझे. अपने घर के मनाए जाने वाले करवा चौथ के तरीके को जबरदस्ती न थोपें. कोशिश करें कि आप हर चीज को सम्मान की नजरों से देखें. अगर आप किसी कोई चीज में बदलाव चाहती हैं तो अपने घर के बड़े बुजुर्गों से इस बारे में बात कर सकती हैं.


पति पर उम्मीदों का दबाव न डालें
हर लड़की की यह इच्छा रहती है कि उसका पहला करवा चौथ बहुत खास हो. लेकिन, इस चक्कर में कभी-कभी वह अपने पति से बहुत ज्यादा उम्मीदें पाल लेती हैं. इस कारण जब वह पूरी नहीं हो पाती है तो उन्हें बहुत ज्यादा दुख होता है. कई बार पहले करवा चौथ पर महिलाएं फिल्मों से बहुत ज्यादा प्रभावित रहती हैं. इस कारण उन्हें लगता है कि सब कुछ फिल्म जैसा परफेक्ट होना चाहिए. लेकिन, ऐसा रियल लाइफ में ऐसा नहीं होता है. अपने पति के प्यार की तुलना किसी और चीज से ना करें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें-


Karwa Chauth 2021 के मौके पर पार्लर में भीड़ देखकर ना हों परेशान, अपनी स्किन के अनुसार घर पर बनाएं पपीता फेस पैक


Sankashti Chaturthi 2021: कार्तिक मास की संकष्टी चतुर्थी कब है? जानें डेट और टाइम