सफेद कपड़े, जूते या कोई भी सफेद वस्तु दाग धब्बों से जल्दी-गंदी होती है. कई बार तो यह दाग साबुन से निकल जाते हैं, लेकिन कभी ऐसा भी होता है, जब आपके कई बार कोशिश करने पर भी यह दाग-धब्बे नहीं निकलते हैं. जब यह दाग सफेद वस्तुओं से नहीं निकलते हैं, तब व्यक्ति निराशा हो जाता है और उन सफेद वस्तुओं को किसी काम का न समझ कर फेंक देता हैं या किसी दुसरे काम में उपयोग कर लेते हैं. आपकी भी कोई सफेद वस्तु है, जिस पर दाग लग गया है और वह निकल नहीं रहा है, तो यह खबर आपके लिए है. इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कुछ उपाय के बारें में जिसे कर आप इन दाग धब्बों को साफ कर सकते हैं.


करें ये आसान उपाय


1. अगर दाग ताजा है, तो उसे सीधे ठंडे पानी से ही धो लें, लेकिन पुराने दाग को सफेद वस्तुओं से निकालने के लिए आपको सबसे पहले एक नरम कपड़े को गर्म पानी में भिगोकर जिस कपड़े पर दाग धब्बे लगे हैं उस पर लगाना है, इसके बाद साबुन लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें फिर साफ पानी से धो लें. इससे सफेद वस्तुओं पर लगे दाग धब्बे हट सकते हैं. 


2. इसके अलावा आप लेमन जूस को दाग वाली जगह पर 15 से 20 मिनट तक लगा कर रखें फिर गर्म पानी से धो लें, इससे आपको कपड़े पर असर दिखेगा.


3. सफेद वस्तु से दाग हटाने के लिए आप सोडा को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं फिर इस पेस्ट को दाग-धब्बे पर लगाएं थोड़ी देर बाद इसे ठंडे पानी से धो लें, इससे दाग धब्बे साफ हो सकते हैं.


4. व्हाइट वाइनेगर को पानी में मिलाकर दाग पर लगाएं फिर 10 से 15 मिनट बाद इसे पानी से धो लें. दाग हटाने के बाद कपड़े को धूप में सुखाएं धूप में सूखने से दाग-धब्बे दिखाई नहीं देंगे.


इन उपायों का प्रयोग करके आप सफेद जूते, कपड़े या कोई भी अन्य वस्तु के दाग धब्बों को आसानी से मिटा सकेंगे.


यह भी पढ़े : पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा का वेडिंग लुक वायरल, अब सफेद नहीं मिंट ग्रीन शेरवानी होगी दूल्हों की पहली पसंद?