Singh Rashifal 17 March 2024: सिंह राशि वाले सेहत का विशेष ध्यान रखेंगे, उन्हें चोट लग सकती है तथा उन्हें संभाल कर चलने की सलाह अवश्य दें, बात करें तो मादक पदार्थ का सेवन करने वाले जातकों को सावधान रहना होगा.  वरना अंदर ही अंदर आपके शरीर में बीमारियां पाल सकती हैं,  इसलिए आप मादक पदार्थ का सेवन बिलकुल बंद कर दें अन्यथा, आप किसी भयंकर बीमारी को दावत दे सकते हैं. आज वाहन चलाने में सावधानी बरते. 


सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा. नौकरी करने वाले जातको की बात करें तो आज आपके कार्यों में असफलता मिल सकती है, जिसके कारण आप परेशान हो सकते हैं,  उन्हें अपने कार्य नये सिरे से शुरू करने होंगे,  इस बार आपको सफलता अवश्य मिलेगी, इसमें कोई संदेह नहीं है.


व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार के इतिहास से आज का दिन आपका सामान्य रहेगा.  दुकान करने वाले जातको की अच्छी बिक्री हो सकती है. ग्राहकों काआना जाना लगा रहेगा.  युवा जानवरों की बात करें युवा जातकों को आज अपने नाना नानी की ओर से कोई उपहार मिल सकता है. जिससे आप बहुत अधिक प्रसन्न होंगे.


आज आप अपनी मम्मी की सेहत का विशेष ध्यान रखेंगे,  उन्हें चोट लग सकती है तथा उन्हें संभाल कर चलने की सलाह अवश्य दें,  आपकी बात करें तो मादक पदार्थ का सेवन करने वाले जातकों को सावधान रहना होगा.  वरना अंदर ही अंदर आपके शरीर में बीमारियां पाल सकती हैं,  इसलिए आप मादक पदार्थ का सेवन बिलकुल बंद कर दें अन्यथा, आप किसी भयंकर बीमारी को दावत दे सकते हैं. आज वाहन चलाने में सावधानी बरते. आप ठंडी चीजों को खाने में परहेज करें,तथा खट्टी चीजों का भी परहेज करें अन्यथा,  आपकी खांसी इत्यादि बहुत अधिक बढ़ सकती है. 


ये भी पढ़ें


Holika Dahan 2024: होलिका दहन की रात में करें ये खास उपाय, शादी में आ रही रुकावटें होंगी दूर