बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा ने शुक्रवार, 15 मार्च को गुड़गांव में एक इंटिमेट सेरेमनी के दौरान शादी कर ली. इस कार्यक्रम को सिंपल और सुंदर रखते हुए कपल ने शादी समारोह में केवल परिवार और करीबी दोस्तों को ही आमंत्रित किया. कृति और पुलकित ने 16 मार्च को सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें साझा के सामने इसकी आधिकारिक घोषणा की. फिर क्या था, कपल की तस्वीरें सामने आते ही वायरल हो गई हैं और नए जोड़े को ढेर सारी शुभकामनाएं दी जा रही हैं. 


कपल ने शादीशुदा जोड़े के रूप में अपनी पहली तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "गहरे नीले आकाश से सुबह की ओस तक. नीचे और ऊंचे के माध्यम से, यह केवल आप ही हैं. शुरू से अंत तक, हर अब और हर तब में, जब मेरा दिल अलग-अलग धड़कता है, तो वह तुम ही हो. लगातार, लगातार, लगातार, तुम!" तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं, वहीं कपल ने अपने आउटफिट के जरिए भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. आइये एक नजर डालते हैं, लेटेस्ट ब्राइड और ग्रूम के फैशन पर.


कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट का वेडिंग लुक 


दुल्हनिया कृति ने अपनी शादी के दिन के लिए गुलाबी रंग का लहंगा चुना है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि पुलकित ने दूसरे दूल्हों की तरह सफेद, आइवरी या बेज कलर को चुनने के बजाय मिंट ग्रीन की शेरवानी पहनी. निश्चित रूप से पुलकित का यह लुक आने वाले सभी दूल्हों के लिए एक इंस्पिरेशन बनने जा रहा है. दोनों के कपड़ों को मशहूर डिजाइनर अनामिक खन्ना द्वारा डिजाइन किया गया है.


कृति के लहंगे पर पेस्टल पीच और फ्यूशिया कलर का इस्तेमाल किया गया है, जिसपर सेक्विन के वर्क के साथ हेवी फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी का पैच जोड़ा गया है. वहीं, पुलकित की शेरवानी पर धागे का इस्तेमाल करके गायत्री मंत्र लिखा गया है, जो काफी यूनीक और अट्रैक्टिव दिख रहा है. निश्चित रूप से पुलकित ने अब तक के सभी दूल्हों को मात देते हुए, अपने लुक को काफी फ्रेश और यूनीक बनाया है. 






 


इससे पहले, वेलेंटाइन डे पर, कपल ने अपने रोमांटिक गेटअवे से कुछ बेहतरीन स्नैपशॉट शेयर किए थे. कपल पिछले कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहा था. बता दें, कृति खरबंदा संग रिलेशनशिप में आने से पहले पुलकित सम्राट श्वेता रोहिरा संग शादीशुदा थे. हालांकि, दोनों ने 11  महीने में ही एक दूसरे से तलाक ले लिया था. वहीं, पुलकित और कृति एक दूसरे से पहली बार फिल्म पागलपंती के सेट पर मिले थे और यहां से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती ही गईं.