Bodycon Dress Style: बॉलीवुड की एक्ट्रेस या फिर टीवी की, आपने देखा होगा कि वे अक्सर ही बॉडीकॉन ड्रेस में स्पॉट होती हैं. यह ड्रेस परफेक्ट फिगर को फ्लांट करने का काम करता है. पर कई लड़कियां इस ड्रेस को पहनने से डरती हैं.उनको लगता है कि ये ड्रेस सिर्फ सेलिब्रिटी के लिए है अगर वो इस ड्रेस को पहनेंगी तो उन पर अच्छी नहीं लगेगी. लेकिन अगर आप भी चाहती हैं कि इस ड्रेस को कंफर्टेबली पहन सकें, तो कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.


सही शेपवियर चुनें
बॉडीकॉन ड्रेस को पहनने से पहले अच्छी क्वालिटी का शेपवियर चुनें ताकि आपका फिगर परफेक्ट नज़र आए और आप स्टाइलिश भी दिखेंगी.


मोटे व प्रिंट फैब्रिक का चुनाव 
इस ड्रेस को अगर आप पहली बार पहन रही हैं तो पतले फैब्रिक के बजाए मोटे व प्रिंट वाले फैब्रिक का चुनाव करें, ताकि पैंटी, ब्रा लाइन, बैली या फैट नजर नहीं आए.


सही नेकलाइन चुनें
इस ड्रेस पर लोगों की नजर ड्रेस के ऊपरी हिस्से पर रहती है इसलिए इस ड्रेस के लिए ऐसी नेकलाइन चुनी जाए, जो ऑफ शोल्डर या फिर लो नेक हों.


लेयर के साथ स्टाइल करें
ड्रेस पहनने के बाद अगर आप कंफर्टेबल फील नहीं कर रही हैं तो लेयरिंग के साथ पहनें. ऐसा करने से आप कंफर्टेबल फील करेंगी. लेयरिंग करने के लिए आप जींस की जैकेट या फिर कॉटन जैकेट पहन सकती हैं.


फुटवियर हो सही
इस ड्रेस के साथ हील्स पहनें ताकि आप पतली नज़र आएं. भूलकर भी फ्लैट्स फुटवियर ना पहनें.


एक्सेसरीज हो कम
लोगों का ध्यान आपकी ड्रेस पर रहे इसके लिए इस ड्रेस पर हैवी ज्वैलरी के बजाए हल्की ज्वैलरी. 


ये भी पढ़ें :-गर्मियों के लिए परफेक्ट है शॉर्ट स्कर्ट, ऐसे दिखें सबसे स्टाइलिश और फैशनेवल


Fashion Tips: शाॅर्ट लैग की लड़कियां इस टाइप के जींस को कैरी कर दिख सकती है कूल