Short Height Women: जिन महिलाओं की हाइट कम होती है वह हाइट के मामले में अंडरकॉन्फिडेंट होती हैं. इसी के कारण महिलाएं अलग अलग तरह की ऑउटफिट ट्राई करती हैं जिससे वह किसी तरह अपने आप को लंबा दिखा सकें. लेकिन कुछ महिलाएं एक खास चीज़ को ध्यान कम देती हैं वो है फुटवियर यही कारण होता है की उनकी हाइट कम लगती है. इसलिए हम आपको बताने जा रहें है कुछ ऐसे फुटवियर जिनकी मदद से आप लम्बी दिखने के साथ साथ स्टाइलिश भी दिख सकती हैं.


पीप टो हील्स- अगर आपकी हाइट कम है तो ऐसे में आप इन हील्स को ट्राई कर सकती हैं.आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस आकार में आने वाली हील्स आपके छोटे पैरो को लंबा दिखती है और आपका लंबा दिखने का इल्यूजन देती हैं. पीप टो हील्स डिज़ाइन में आपको हील्स, शूज, बैली शूज और सैंडल जैसी मिल जाती है.आप अपने कम्फर्ट के हिसाब से किसी भी तरह की हील्स पहन सकती हैं.


पंप सैंडल- आजकल ये सैंडल काफी ट्रेंड में हैं. इस तरह की सैंडल में आगे की तरफ से कम पॉइंट होता है साथ ही साथ स्लीक सी हील भी दी हुई होती है.अगर आपको हाई हील्स पहनना पसंद है तो पंप सैंडल आपके लिए अच्छा ऑप्शन हैं.


पॉइंटेड फ्लैट्स- कई लोगों को हील्स पहनना पसंद नहीं होता है अगर ऐसा ही आपके साथ है तो परेशानी की कोई बात नहीं है. आप पॉइंटेड फ्लैट्स को भी ट्राई कर सकती हैं. इन सैंडल को आप अपनी फॉर्मल ऑउटफिट के साथ भी पहन सकती हैं.इस सैंडल की मदद से आप के पैर का साइज बड़ा नज़र आएगा.


सिंपल फ्लैट सैंडल्स- सिंपल फ्लैट सैंडल्स ऐसे फुटवियर होते हैं जो आप किसी भी ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं. अगर आपको हाई हील्स में कम्फर्ट महसूस नहीं होता तो ऐसे में इन हील्स का पहन सकती हैं.


ये भी पढ़ें


Fake Sabudana: नकली साबूदाना करता है सेहत खराब, इस तरह करें पहचान


Cashew Benefits: हेल्थ के लिए फायदेमंद रहते हैं भीगे हुए काजू, जानें कारण



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.