Fashion Tips: अगर आपके पैर की भी लंबाई कम है और इस वजह से आप लैटेस्टेट फैशन को फाॅलो नहीं कर पा रहे तो यह खबर आप ही के लिए है. जी हां, आज हम आपको 5 ऐसे जींस के बारे में बताएंगे जो न सिर्फ आपको स्टाइलिश लुक देगी बल्कि आपकी हाईट को भी लंबा दिखाने में मदद करेगी. आइए जानें इन अलग अलग प्रकार की जींस के बारे में जिन्हें छोटी लैग की लड़कियां पहन कर स्मार्ट दिख सकती हैं.


बूटकर जींस
जिन्हें डेनिम पहनने का शौक है वो लोग इस जींस को जरूर ट्राय कर सकते हैं. इस तरह की जींस को आप बाॅडी और कमर के अनुसार खरीदें. इस तरह के जींस में पैर आपके लंबे दिखेंगे. जिसके कारण आपकी हाइट भी ज्यादा दिखेगी.


हाई वेस्ट सिकनी जींस 
अगर आप खुद को लंबी और स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं तो हाई वेस्ट स्किनी जींस को अपने वाॅर्डरोब में जरूर शामिल करें. इस तरह के जींस के साथ क्राॅप टाॅप कैरी कर सकते हैं.


टूथपिक जींस
इस प्रकार की जींस काफी स्ट्रेचेबल होती है, जिसके कारण यह काफी आरामदायक होती है. इस तरह  की जींस को खासकर शाॅर्ट लैग वाली लड़कियों के लिए ही बनाया गया है.


एंकल स्ट्रेट जींस
एंकल लेंथ स्ट्रेट जींस का ट्रेंड आजकल काफी फेमस है. इस तरह की जींस पहनने से कर्व्स काफी उभरे हुए नजर आते हैं. यह कम हाइट की लड़कियों के लिए परफेक्ट जींस है.


स्किनी क्राॅप जींस
इस तरह की जींस काफी अच्छे स्ट्रेच के साथ बनाई जाती है. इसमें कई कलर आॅप्शन भी उपलब्ध है. इस तरह की जींस को आप कहीं भी कैरी कर सकते हैं.  


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें:


Health Tips: जरूरत से ज्यादा नींबू पानी पीने से सेहत को पहुंच सकता है नुकसान