हर किसी की यह इच्छा होती है कि वह घर के बैठक रूम से लेकर बाथरूम तक सब कुछ एकदम लग्जरी बनवाएं. लेकिन बजट नहीं होने की वजह से कुछ लोगों की इच्छा अधूरी रह जाती है. अगर आप भी अपने घर के वॉशरूम को लग्जरी बनाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें फॉलो कर आप आसानी से अपने वॉशरूम को लग्जरी बना सकते हैं. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में. 


फॉलो करें ये टिप्स


बड़े-बड़े लग्जरी होटल जैसी वॉशरूम अब आपके घर पर भी देखने को मिलेगी. इसके लिए आप बाथरूम में कुछ खुशबूदार कैंडल्स और एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इन्हें ऑनलाइन या फिर किसी डेकोरेशन की शॉप से भी खरीद सकते हैं. यह आपके वॉशरूम को लग्जरी लुक देने में मदद करेगी.


खूबसूरत वॉलपेपर का इस्तेमाल


इसके अलावा आप अपने वॉशरूम में खूबसूरत वॉलपेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं, डिजाइनर वॉलपेपर आपके वॉशरूम को रिच और लग्जरी लुक देंगे. आप वॉशरूम की वॉल को डेकोरेट करने के लिए पेंटिंग कर सकते हैं.


पौधों का इस्तेमाल


बाथरूम को लग्जरी बनाने के लिए आप वॉशरूम में छोटे-छोटे पौधे, गमले रख सकते हैं, जो आपके वॉशरूम को लग्जरी लुक देगा. आप इन्हें साइड में एक ट्रे में जमा सकते हैं. आपको ऐसे पौधों का इस्तेमाल करना चाहिए जिन्हें सूरज की धूप के बिना अंदर रखा जा सके.


शोकेस का इस्तेमाल


आप अपने बाथरूम को लग्जरी बनाने के लिए शोकेस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अंदर आप वॉशरूम से जुड़े आइटम या दूसरे कुछ डेकोरेटिव आइटम रख सकते हैं. आप इन शोकेस में खुशबूदार स्प्रे बॉटल भी रख सकते हैं. यह आपके वॉशरूम को खूबसूरत बनाने के साथ महका देगा. 


बनवाएं मिनी स्टोर


सिंक के नीचे की खाली जगह में आप मिनी स्टोर बना सकते हैं. यहां पर आप शैंपू, टूथपेस्ट, शेविंग किट, टॉवल जैसी चीज रख सकते हैं, ताकि आपका बाथरूम भरा हुआ ना दिखे और सारा सामान व्यवस्थित आ जाए. इन टिप्स को अपनाकर आप आसानी से अपने घर के वॉशरूम को लग्जरी बना सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Home Tips : आप टॉप फ्लोर पर रहते हैं और गर्मी से घर तप रहा है, तो अपनाएं ये आसान ट्रिक्स, फिर देखें फायदे