हर कोई अपने घर को खूबसूरत बनाना चाहता है. इसके लिए कुछ लोग घर की दीवारों से लेकर बाहर मेन गेट का कलर करवाते हैं. लेकिन अब आपको किसी और से कलर करवाने की जरूरत नहीं है, अब आप खुद घर की पुताई कर सकते हैं. इससे आपकी सेविंग्स भी होगी और आप एक नया काम सिख जायेंगे. इसके लिए आपको कुछ आसान टिप्स को अपनाना होगा, आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में. 


 फॉलो करें ये टिप्स


अगर आप सही तरीके से घर की पुताई करते हैं, तो कम समय और कम मेहनत के आप आसानी से घर को पेंट कर सकते हैं. यहीं नहीं इन टिप्स को अपना कर आप बिना हाथ पैर दर्द के भी काम कर सकते हैं. घर की पुताई शुरू करने से पहले आपको सारी चीजों को प्लास्टिक के कवर से ढक देना होगा, फिर कुछ सामान इकट्ठा करना होगा. जैसे कि पेंट, ब्रश, रोलर, ट्री, प्लास्टिक शीट आदि. अगर दीवार पर कोई छेद है तो पहले आप पुट्टी से छेद भर दें.


छत की पुताई


छत की पुताई करने से पहले आप छत पर प्राइमर लगाएं.  छत की पुताई करने के लिए आप घर के कोनों से शुरुआत करें. बड़े क्षेत्र वाली जगह पर पेंट करने के लिए रोलर का उपयोग करें, छोटे ब्रश से आपके हाथ पैर दर्द कर सकते हैं. छत को पेंट करते वक्त ध्यान रखें W आकार में पेंट करें, पहले ऊपर से नीचे फिर दाएं से बाय. पतली और सामान को लगे पहले कोट सूखने के बाद दूसरे कोट को लगाएं. ऐसा करने से कम समय में पुताई होगी और हाथ भी दर्द नहीं करेंगे. 


इन बातों का रखें ध्यान


पेंटिंग करते समय आप घर में सबसे बड़ा बल्ब लगा ले, ज्यादा रोशनी होने की वजह से आप अच्छे से पेंट कर पाएंगे. आप कमरे की सारी खिड़कियां खोल सकते हैं. पेंट करने से पहले आप अपने आप को प्रोटेक्ट कर ले, इसके लिए आप मास्क, चश्मे आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपको किसी दूसरे व्यक्ति की जरूरत लगती है तो आप अपने परिवार के सदस्य या मित्र से मदद ले सकते हैं. इन टिप्स को आजमा कर आप आसानी से पूरे घर की पुताई कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें-  Home Tips: कम खर्च में घर पर बर्थडे पार्टी के लिए डेकोरेशन ऐसे करें, हर कोई करेगा तारीफ