क्या आपने देखा है कि आपके घर में लगे पौधे अचानक से बढ़ना बंद कर देते हैं? ऐसा होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं लेकिन यहां कुछ आसान ट्रिक्स दिए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने पौधों को बढ़ने में मदद कर सकते हैं. ये उपाय न सिर्फ आपके पौधों की ग्रोथ को बढ़ावा देंगे बल्कि उन्हें और भी स्वस्थ बनाएंगे. आइए जानते हैं इसके बारे में ..





कॉफी ग्राउंड्स का उपयोग करें
कॉफी की पिट्टी (कॉफी ग्राउंड्स) में नाइट्रोजन की खूब मात्रा होती है, जो कि पौधों के लिए बहुत जरूरी पोषक तत्व है. नाइट्रोजन पौधों को बढ़ने और हरा-भरा रहने में मदद करता है. जब हम मिट्टी में कॉफी की पिट्टी मिलाते हैं, तो इससे मिट्टी में मौजूद छोटे-छोटे जीव (सूक्ष्मजीव) सक्रिय हो जाते हैं. ये सूक्ष्मजीव मिट्टी को हवादार और ढीला बनाते हैं, जिससे पौधों की जड़ें आसानी से फैल सकती हैं और मिट्टी से पोषक तत्वों को अच्छे से सोख सकती हैं. कॉफी पौधे से लिए काफी फायदेमंद होते हैं. 


सही मात्रा में पानी देना
पौधों को सही मात्रा में पानी देना जरूरी है. कभी-कभी हम उन्हें ज़्यादा या बहुत कम पानी दे देते हैं. अच्छी तरह बढ़ने के लिए पौधे की मिट्टी को हमेशा थोड़ा नम रखें, लेकिन उसे गीला नहीं होने दें. मिट्टी को छूकर जांचें, अगर सूखी लगे तो पौधे को पानी दें. 




प्रकाश की सही मात्रा
पौधों के लिए रोशनी बहुत जरूरी होती है. इसलिए अपने पौधों को ऐसी जगह पर रखें जहां उन्हें अच्छी मात्रा में सूरज की रोशनी मिल सके. अगर सूरज की रोशनी कम है, तो आप कृत्रिम लाइट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपके पौधों को बढ़ने में मदद करेगा.


नाइट्रोजन युक्त खाद
पौधों को अच्छी तरह से बढ़ने के लिए नाइट्रोजन बहुत जरूरी होता है. आप अपने पौधों को नाइट्रोजन युक्त खाद दे सकते हैं. घर में बनी खाद या बाजार में मिलने वाले जैविक उर्वरक इसके लिए अच्छे विकल्प हैं. ये उर्वरक पौधों को जरूरी पोषण देते हैं और उनकी ग्रोथ में मदद करते हैं.