अगर आपका लैपटॉप का फैन ज्यादा शोर कर रहा है, तो चिंता न करें. यह शोर आमतौर पर फैन में धूल जमा होने या फैन के खराब होने की वजह से होता है. आज हम आपको घर पर ही कुछ आसान तरीके बताएंगे जिनसे आप खुद से इसे ठीक कर सकते हैं. आपको बस कुछ साधारण उपकरणों की जरूरत होगी, और हम आपको बताएंगे कि इनका इस्तेमाल कैसे करना है. तो आइए जानते हैं यहां..


लैपटॉप की सफाई
अक्सर धूल और गंदगी फैन के ब्लेड्स पर जमा हो जाती है, जिससे फैन ठीक से काम नहीं कर पाता है. लैपटॉप को बंद करके, बैटरी निकालें और स्क्रूड्राइवर की सहायता से उसके पैनल को खोलें. फिर, धीरे से फैन की सफाई करें. आप इसके लिए कम्प्रेस्ड एयर का इस्तेमाल कर सकते हैं जो धूल को आसानी से साफ कर देता है. 


थर्मल पेस्ट की जांच और बदलाव
लैपटॉप के फैन की आवाज बढ़ जाने का कारण थर्मल पेस्ट का सूख जाना भी हो सकता है. थर्मल पेस्ट लैपटॉप के प्रोसेसर और हीट सिंक के बीच गर्मी के संचार को बेहतर बनाता है. अगर यह सूख गया है, तो इसे नया पेस्ट लगाकर बदल दें. 


सॉफ्टवेयर अपडेट
कभी-कभी लैपटॉप के फैन की स्पीड ज्यादा होने की समस्या सॉफ्टवेयर अपडेट से भी ठीक हो सकती है. आप अपने लैपटॉप के BIOS या UEFI को अपडेट करके फैन की गति को बेहतर नियंत्रित कर सकते हैं. यह अपडेट फैन को ज्यादा सही तरीके से काम करने में मदद करता है और शोर कम हो जाता है. यह एक साधारण प्रक्रिया है जिसे आप खुद से भी कर सकते हैं. 


कूलिंग पैड का इस्तेमाल
अगर आपका लैपटॉप ज्यादा गरम होता है, तो आपको कूलिंग पैड का इस्तेमाल करना चाहिए. ये पैड अतिरिक्त फैन से लैस होते हैं जो लैपटॉप को ठंडा रखने में मदद करते हैं. इससे लैपटॉप की गर्मी कम होती है और यह बेहतर काम करता है. इस तरह कूलिंग पैड आपके लैपटॉप को सेफ और लंबे समय तक सही बनाए रखते हैं. 


यह भी पढ़ें: 
Summer Home DIY: गर्मियों में घर सजाने के यूनिक तरीके, वह भी कम बजट में