Money plant care: मनी प्लांट घर या गार्डन कहीं भी रखा जा सकता है. कई लोग मनी प्लांट को घर में रखना शुभ मानते हैं. बहुत से लोग अपने घर में मनी प्लांट रखते भी हैं. मनी प्लांट देखने में काफी अच्छा लगता है. साथ में घर की सुंदरता को भी बढ़ा देता है. 


मनी प्लांट एक बेल है, जिसे ज्यादा देखरेख की जरूरत नहीं होती लेकिन फिर भी कई बार लापरवाही करने से मनी प्लांट का पौधा सूख जाता है. ज्यादा लंबे समय तक धूप में रखने से या सही से पौधे में पानी न डालने पर ये पौधा खराब हो सकता है. ऐसे में मनी प्लांट की केयर करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स


इस तरह डालें मनी प्लांट में पानी


मनी प्लांट में कितना पानी डालना है यह बात इस बात पर निर्भर करता है कि आपने मनी प्लांट कहा लगाया हुआ है. अगर आपने मनी प्लांट मिट्टी के गमले में लगाया हुआ है तो आपको तभी पानी देना चाहिए जब मिट्टी के ऊपर की परत एक इंच तक सूख गई हो. मनी प्लांट की जड़ पूरे गमले में फैली होती है. ऐसे में पूरे गमले में ही पानी डालें. 


मनी प्लांट को पानी की बोतल में भी लगाया जा सकता है. अगर आपने अपना मनी प्लांट पानी की बोतल में लगाया हुआ है तो बोतल का पानी हर 10 से 15 दिन में बदल दें. इस तरह पानी डालने से मनी प्लांट के पत्ते पीले नहीं पड़ेगे. इसके अलावा थोड़े-थोड़े समय बाद मनी प्लांट की पीली पत्तियों को हटाते रहें ताकी मिट्टी से हरी पत्तियों को पोषण मिलें, पीली पत्तियों को नहीं. अगर आपके मनी प्लांट की पत्तियां ज्यादा ही पीली पड़ रही हैं तो इसका कारण ज्यादा पानी या ज्यादा खाद डालना हो सकता है.


खाद डालना भी है जरूरी


अगर आपने मनी प्लांट को लगाते समय खाद डाली है तो 3 से 4 महीने तक आपको खाद डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वैसे तो मनी प्लांट को ज्यादा खाद की जरूरत नहीं होती है फिर भी हर 3-4 महीने बाद मनी प्लांट में खाद डाल देनी चाहिए.


ये भी पढ़ें: रोजाना प्रकृति के साथ बिताएं इतना वक्त, मेंटल हेल्थ होगी दुरुस्त, मिलेंगे गजब के फायदे