Skin Care Tips: अक्सर आपने देखा होगा कि सर्दी और तेज गर्मी में हाथों से स्किन निकलने लगती है. नाखून के आसपास की स्किन निकलती है तो बहुत दर्द होता है. कई बार लोग इस स्किन को हाथ या मुंह से खीच देते हैं तो खून निकल आता है और आसपास का एरिया पक जाता है.


दरअसल क्‍यूटिकल्‍स नाखून के किनारे की स्‍किन का ही हिस्‍सा होता है और जब ये निकलती है, तो स्किन रेड हो जाती है और दर्द होने लगता है. नाखून के आसपास की त्वचा बेहद संवेदनशील होती है. ऐसे में आपको इसका बहुत ख्याल रखना चाहिए. कई लोग इसे चिट निकलना भी बोलते हैं. अगर आपके साथ भी ये समस्या होती है तो आप इन उपायों को कर सकते हैं. इससे आपको काफी आराम मिलेगा.



  • अगर आपके नाखून के आसपास की स्किन निकल रही है तो आपको दिन में कम से कम एक बार हाथों को गुनगुने पानी में डुबोकर रखना चाहिए. आप करीब 10 मिनट के लिए अपने हाथों को पानी में डालकर बैठ जाएं इससे तुरंत आराम मिलेगा. 

  • अगर नाखून के पास चिट निकल रही है तो उसे खींचे बिल्कुल भी नहीं. आप नाखून के आस-पास वाली जगह पर खीरे का टुकड़ा लेकर रगड़ लें. इससे आपकी समस्या कम हो जाएगी. 

  • चिट निकलने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा जेल लगाएं. आपको एलोवेरा जेल को नाखून के ऊपर पांच मिनट तक लगाकर रखना है. ऐसा करने से हफ्तेभर में आपको फर्क दिखने लगेगा.

  • नाखून के पास की स्किन पानी की कमी और ड्राईनेस की वजह से निकलती है. इसके लिए आप थोड़ा शहद लें और नाखूनों की मालिश करें. इससे एक सप्ताह में आपकी समस्या खत्म हो जाएगी.

  • जब भी रात में सोएं तो ऑलिव ऑयल से नाखून और आस-पास की स्किन की मसाज कर लें. आप चाहें तो पेट्रोलियम जेली यानी वैसलीन से भी मालिश कर सकते हैं.

  • आपको हाथों की स्क्रबिंग भी करनी चाहिए. इससे डेड स्किन हट जाती है. इसके लिए ओट्स में थोड़ा गुनगुना पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और इससे नेल्स की मसाज करें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Health Tips: क्या आपको भी गहरी नींद नहीं आती है? करें ये 5 उपाय