Water Shortage AAP Protest: देश भर में बिजली संकट (Power Crisis) गहराता नजर आ रहा है. जिसके चलते अलग-अलग राज्य बिजली कटौती का सामना कर रहे हैं. ऐसे ही कुछ हालात सोनीपत (Sonipat) के भी हैं. सोनीपत में बिजली कटौती और पानी की सप्लाई में कमी के चलते नाराज आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता गुरूवार को सड़को पर उतर आए. 


इन लोगों ने निकाला विरोध मार्च


सोनीपत में भीषण गर्मी के चलते लोगो का हाल बेहाल हो गया है और ऐसे में शहर में लगातार बिजली कटौती की जा रही है साथ ही पानी की सप्लाई में भी कमी की जा रही है. जिसके विरोध में आप प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए. प्रदर्शनकारियों ने जिला युवा अध्यक्ष नवीन ओह्यान और आप के युवा अध्यक्ष पवन तोमर के नेतृत्व में छोटू राम चौक से मिनी सचिवालय तक विरोध मार्च निकाला और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.


Haryana Power: हरियाणा में बढ़ेगी बिजली की आपू्र्ति, ऊर्जा मंत्री रंजीत सिंह ने कहा- 1500 मेगावाट अतरिक्त बिजली मिलेगी


पवन तोमर ने कहा कि लू के बीच हो रही इस बिजली कटौती से प्रदेश की जनता परेशान हो रही है. उद्योगों को भी रोजाना लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी लोगों को उचित स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने में विफल रही है. 


हाल ही में ऊर्जा मंत्री ने किया था ये दावा


हाल ही में हरियाणा के बिजली मंत्री रंजीत सिंह ने कहा था कि हरियाणा को अगले 10 दिनों में लगभग 1500 मेगावाट अतिरिक्त बिजली मिलेगी. राज्य में किसी भी हाल में बिजली की कमी नहीं होगी, प्रदेश की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा 12 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदी जा रही है लेकिन गर्मी के दिनों में जब तकनीकी कारणों से कोई समस्या आती है तो उसे ठीक करने में कुछ समय लगता है. पिछले साल गर्मी के मौसम में हरियाणा में अधिकतम मांग 12,125 मेगावाट प्रति दिन थी, जो इस साल गर्मी के मौसम के दौरान लगभग 15,000 मेगावाट होने की उम्मीद थी.


Haryana News: हरियाणा में बिजली कटौती से कोई राहत नहीं, लोगों की बढ़ती जा रही हैं दिक्कतें