इन दिनों IVF हमारे समाज का एक फेमस शब्द बन चुका है. आजकल हर दूसरे-तीसरे आदमी के मुंह से आप यह शब्द सुन लेंगे. आईवीएफ है क्या? दरअसल... आईवीएफ एक प्रोसेस हैं जिसमें एक महिला के गर्भ में भ्रूण डालने की कोशिश की जाती है. इस पूरे प्रोसेस के दौरान डॉक्टर महिला के एग्स और पुरुष के स्पर्म को लेकर लैब में फ्यूजन करवाते हैं और इससे तैयार भ्रूण को फिर वापस से महिला के गर्भ में डाला जाता है.  अगर यह पूरा प्रोसेस सफल हो गया तो महिला प्रेग्नेंट हो जाती है. लेकिन कुछ मामलों में आईवीएफ फेल हो जाता है. 


ओनली माई हेल्थ में छपी खबर के मुताबिक अगर गर्भ में सही तरह से भ्रूण को नहीं डाल पाए तो ऐसे केसेस में आईवीएफ फेल हो जाता है. और महिला गर्भधारण नहीं कर पाती है. ऐसे सवाल यह उठता है कि आखिर किन वजहों से आईवीएफ फेल हो जाता है. इसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं?


आईवीएफ फेल होने के कई कारण हो सकते हैं:-


भ्रूण की खराब गुणवत्ता


आईवीएफ की पूरी प्रक्रिया फेल होने का सबसे बड़ा कारण यह हो सकता है कि एग्स की क्वालिटी अच्छी न हो. दरअसल, कई बार ऐसा होता है कि भ्रूण सही से गर्भ में जा नहीं पाया होगा. जिसकी वजह से वह फेल हो जाता है. ऐसे में भ्रूण की क्षमता खत्म हो जाती है. ऐसे में गर्भपात होने की संभावना बढ़ जाती है. 


मोटापा


मोटापे की वजब से भी कई बार महिला में इनफर्टिलिटी कारण हो सकता है. इसकी वजह से ही आईवीएफ फेल हो जाता है. कई महिलाएं बढ़ते हुए वजन की वजह से ही कंसीव नहीं कर पाती हैं. भ्रूण विकसित होने की संभावना कम होती है. अगर वजन अधिक होता है तो ऐसी महिला में आईवीएफ फेल होने के चांसेस बढ़ जाते हैं. 


ओवेरियन का सही से रिस्पोंस न करना


कई बार महिलाएं ठीक से अंडा रिलीज नहीं कर पाती हैं. भ्रूण को बनने के लिए अच्छी क्वालिटी के अंडे चाहिए. महिला अगर खराब एग्स रिलीज करती हैं तो आईवीएफ फेल होने के चांसेस बढ़ जाते हैं. 


खराब लाइफस्टाइल


खराब लाइफस्टाइल भी इनफर्टिलिटी और आईवीएफ फेल होने का सबसे बड़ा कारण हो सकता है. धूम्रपान, शराब पीना, अनहेल्दी डाइट की वजह भी आईवीएफ फेल होने का सबसे कारण हो सकता है. 


हार्मोनल इनबैलेंस


हार्मोनल इनबैलेंस की वजह से भी आईवीएफ फेल होने के चांसेस बढ़ जाते हैं. इसलिए कई बार आईवीएफ की प्रक्रिया शुरू होने से पहले डॉक्टर हार्मोनल इनबैलेंस को कंट्रोल करती है. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: होम्योपैथी की दवा में क्या वाकई अल्कोहल होता है? बुखार में दवा लेंगे तो असर करती है...क्या इससे नशा हो जाता है!