Continues below advertisement

New Virus in Delhi: दिल्ली में इन दिनों मौसम बदलने के साथ ही बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. खासकर एक ऐसा वायरस तेजी से फैल रहा है जिसे लोग नॉर्मल समझकर नजरअंदाज कर रहे हैं. यह वायरस है H3N2 influenza virus, जो आम फ्लू से कहीं ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है. इसलिए समय रहते अगर इसके लक्षणों को पहचानकर इलाज न कराया जाए तो यह गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है.

H3N2 वायरस क्या है?

Continues below advertisement

H3N2 इंफ्लूएंजा वायरस का ही एक स्ट्रेन है. यह आम फ्लू जैसा लगता जरूर है, लेकिन इसके प्रभाव कहीं ज्यादा गंभीर होते हैं. यह वायरस खासतौर पर बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को तेजी से अपनी चपेट में ले लेता है.

ये भी पढ़े- Bown vs White Sugar for Diabetes: ब्राउन शुगर या व्हाइट शुगर...डायबिटीज के मरीजों को क्या खाना चाहिए?

H3N2 इंफ्लूएंजा के प्रमुख लक्षण

अगर आपको या आपके परिवार में किसी को ये लक्षण दिखें तो तुरंत सावधान हो जाएं

  • तेज बुखार
  • गले में खराश
  • सिरदर्द
  • बदन दर्द और मांसपेशियों में दर्द
  • कमजोरी और थकान
  • लगातार खांसी
  • ये सभी लक्षण देखने में बिल्कुल common cold symptoms जैसे लगते हैं, लेकिन असल में ऐसा नहीं है.

कैसे फैलता है यह वायरस?

H3N2 वायरस मुख्य रूप से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के जरिए फैलता है, यानी खांसने, छींकने या संक्रमित सतह को छूने से यह दूसरों तक पहुंच सकता है.

  • भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाना
  • मास्क न लगाना
  • हाथों को बार-बार न धोना
  • ये सभी इस वायरस के फैलाव को और तेज कर देते हैं

H3N2 से बचाव कैसे करें?

  • मास्क पहनें और भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें
  • hand sanitizer और साबुन से बार-बार हाथ धोएं
  • खांसी-जुकाम वाले व्यक्ति से दूरी बनाएं
  • भरपूर नींद और पोषक आहार लें

अगर तेज बुखार या लगातार खांसी हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें

दिल्ली में तेजी से फैल रहा H3N2 influenza virus लोगों की चिंता बढ़ा रहा है. इसे सामान्य फ्लू समझने की गलती ना करें. अगर लक्षण दिखें तो तुरंत जांच और इलाज कराएं. क्योंकि सतर्कता और सावधानी ही इस खतरनाक वायरस से बचाने का सबसे सुरक्षित तरीका है.

इसे भी पढ़ें- तुरंत छोड़ दें ये 8 आदतें वरना खराब हो जाएगा पाचन तंत्र, दिक्कत होने पर नजर आते हैं ऐसे लक्षण

Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.