ट्रिपल-नेगेटिव ब्रेस्ट कैंसर (टीएनबीसी) एक खास तरह का ब्रेस्ट कैंसर है जो दूसरे ब्रेस्ट कैंसरों से थोड़ा अलग होता है. यह लगभग 15 से 20 प्रतिशत लोगों को होता है. यह ब्रेस्ट कैंसर दूसरे ब्रेस्ट कैंसर की तुलना में थोड़ा यूनिक है. इस तरह के कैंसर के सेल्स में जो हार्मोन जैसे- प्रोजेस्टेरोन और एस्ट्रोजन के लिए रिसेप्टर्स नहीं होते हैं. इसके अलावा, उनमें HER2 प्रोटीन नहीं होता है या काफी ज्यादा मात्रा में निकलता है, जो बाकी ब्रेस्ट कैंसर से अलग में होता है. यदि सेल्स प्रोजेस्टेरोन, एस्ट्रोजन और एचईआर2 प्रोटीन के लिए नेगेटिव टेस्ट की जाती है जिससे टीएनबीसी का इलाज किया जाता है. 


टीएनबीसी के लक्षण


टीएनबीसी दूसरे ब्रेस्ट कैंसर की तरह ही होता है लेकिन इसके लक्षण दूसरे ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों अलग होता है. 


स्तन पर एक नई गांठ या पानी जैसा पदार्थ निकलना


ब्रेस्ट के साइज में चेंजेज या सूजन या गड्ढा जैसा फिल होना.


ब्रेस्ट के कलर में चेंजेज होना, संतरे के छिलके की तरह बनावट, सिकुड़ने, गड्ढ़े, उभार या दाने निकलना


त्वचा के रंग में परिवर्तन, जैसे लालिमा या मलिनकिरण


निपल से दूध जैसा सफेद रंग का पानी निकलना


एक या दोनों निपल्स की उपस्थिति या बनावट में परिवर्तन


टीएनबीसी का इलाज कैसे संभव है?


यदि ब्रेस्ट में किसी तरह का कोई बदलाव दिख रहा है तो आपको इनके लक्षणों को इग्नोर नहीं करना चाहिए. बल्कि आपको जल्द से जल्द डॉक्टर से मिलना चाहिए. 


डॉक्टर हमेशा कैंसर के मरीज से उसका मेडिकल इतिहास जानने की कोशिश करते हैं. साथ ही ब्रेस्ट की अच्छे तरीके से जांच करते है. ताकि गांठ या स्किन के रंग में बदलाव के कारण का पता लगाते हैं. 


गर्दन या आपके हाथ-ब्रेस्ट पर लिम्फ नोड्स भी पता लगाने की कोशिश करते हैं. ब्रेस्ट कैंसर का पता लगाने के लिए कुछ खास तरह की जांच की जाती है जैसे-  मैमोग्राम और/या अल्ट्रासाउंड. किसी भी असामान्य गांठ या द्रव्यमान की बायोप्सी, जिसे आमतौर पर हार्मोन और प्रोटीन रिसेप्टर्स (यानी, प्रोजेस्टेरोन, एस्ट्रोजेन और एचईआर 2) के लिए परीक्षण किया जाता है.


यदि किसी महिला के ब्रेस्ट कैंसर का पारिवारिक इतिहास रहा है तो उसकी भी जांच की जाती है. 


निपल का पीछे हटना (यानी, निपल अंदर की ओर चला जाता है) जो आपके लिए सामान्य नहीं है


स्तन में दर्द, गर्मी, खुजली या जलन


बगल या कॉलरबोन के आसपास सूजी हुई लिम्फ नोड्स


टीएनबीसी दूसरे ब्रेस्ट कैंसर की तुलना में कितना ज्यादा खतरनाक है?


दूसरे ब्रेस्ट कैंसर की तुलना में, टीएनबीसी को ज्यादा खतरनाक माना जाता है. इसके पूरे शरीर में मेटास्टेसिस (फैलने) की अधिक संभावना होती है. जिससे इसका इलाज करना और भी मुश्किल हो सकता है. यही कारण है कि इसका पता तुरंत लगाना मुश्किल है. 


किन लोगों को TNBC के होने का खतरा ज्यादा रहता है


TNBC किसी को भी हो सकता है. लेकिन लोगों को कुछ ग्रुप ऐसे हैं जिन्हें इस बीमारी का खतरा ज्यादा रहता है. लेकिन इन लोगों में जोखिम ज्यादा रहता है जैसे- काली या हिस्पैनिक महिलाएं. 


बीआरसीए1 उत्परिवर्तन और/या टीएनबीसी के पारिवारिक इतिहास वाले


कम उम्र की महिलाएं (40 वर्ष से कम)


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: आंखों से कचरा निकालने के लिए महिला ने किया जीभ का इस्तेमाल, Video देख भड़के यूजर्स, बोले- यहीं से आया है Eye Flu