Psoriatic Arthritis: किसी भी बीमारी के होने से पहले हमें कुछ संकेत जरूर मिलते हैं, अगर हम इसपर ध्यान दे दें तो किसी भी बीमारी को शुरुआत में ही पकड़ा जा सकता है और उसका इलाज भी समय रहते किया जा सकता है. ठीक इसी तरीके से सोरियाटिक गठिया भी एक ऐसी बीमारी है जिसमें आपके पैरों के अंगूठे अजीब ढंग से मुड़ने लगते हैं. अगर आप इस संकेत को ठीक तरीके से भाप लें, तो इस गंभीर समस्या से निजात पाया जा सकता है. आइए हम आपको बताते हैं सोरियाटिक गठिया के बारे में और इसके कुछ सामान्य लक्षण.

 

क्या होता है सोरियाटिक गठिया

सोरियाटिक गठिया एक पुरानी ऑटोइम्यून या सूजन संबंधी बीमारी है, जिसमें शरीर पर लाल चकत्ते या पपड़ीदार धब्बे दिखाई देने लगते हैं. इस स्थिति में जोड़ों में दर्द, हाथ- पैर मोड़ने में समस्या और सूजन जैसी गंभीर स्थिति भी हो सकती है. आमतौर पर सोरियाटिक गठिया में पैरों की उंगली और पैरों के अंगूठे अजीब ढंग से मुड़ने लगते हैं. खासकर यह स्थिति 30 से 50 साल के व्यक्तियों में देखी जाती है, लेकिन कुछ गंभीर स्थिति में यह बचपन में भी शुरू हो सकता है.

 

सोरियाटिक गठिया के सामान्य लक्षण 

सोरियाटिक गठिया के कुछ सामान्य लक्षण इस प्रकार है-

- लंबे समय तक थकान बने रहना 

- उंगलियां या पैरों के अंगूठे में सूजन आना 

- एक या अधिक जोड़ों में अकड़न, दर्द या सूजन होना 

- सुबह के समय अधिक थकान महसूस होना 

- नाखूनों में लाल धब्बे या नीला होना 

- आंखों में लालिमा होना आदि.

 

क्यों होता है सोरियाटिक गठिया 

एक्सपर्ट्स के मुताबिक सोरियाटिक गठिया अनुवांशिक (फैमिली हिस्ट्री) या पर्यावरणीय कारणों (मौसम में बार-बार असमान्य बदलाव) के कारण हो सकता है. इससे बचने के लिए नियमित एक्सरसाइज, हेल्दी वेट मेंटेन रखना, धूम्रपान से बचना और सप्लीमेंट दवाइयों का सेवन कम करना जैसी चीजों को आप अपनी रूटीन लाइफ में शामिल कर सकते हैं और कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना करें.

 

यह भी पढ़ें