High Cholesterol: हाई कोलेस्ट्रॉल सेहत के लिए काफी ज्यादा खतरनाक है. यह कई सारी बीमारियों की जड़ है. जैसे ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हार्ट अटैक, कोरोनरी आर्टरी डिजीज, ट्रिपल वेसल डिजीज आदि. हाई कोलेस्ट्रॉल को वक्त रहते कंट्रोल नहीं किया गया तो यह मौत का कारण भी बन सकती है. ऐसा बिल्कुल नहीं है कि हर कोलेस्ट्रॉल खराब होता है. कोलेस्ट्रॉल दो तरह के होते हैं. खराब कोलेस्ट्रॉल कई सारी बीमारियों का जड़ होता है वहीं गुड कोलेस्ट्रॉल बॉडी में सेल्स बनाने का काम करता है. 


अगर शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाए तो फिर आपको सतर्क होना जरूरी है. इसके लक्षण नजर नहीं आते हैं लेकिन आप 'लिपिड प्रोफाइल टेस्ट' के जरिए इसका पता लगा सकते हैं. हालांकि शरीर के कुछ हिस्सों में दर्द और ब्लड टेस्ट के जरिए बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल का पता लगाया जा सकता है. 


बैड कोलेस्ट्रॉल के नुकसान


जब खून में खराब कोलेस्ट्रॉल बढ़ने लगता है तो धमनियों में ब्लॉकेज की समस्या होने लगती है. जिसके कारण दिल तक खून ठीक से पहुंच नहीं पाती है. ऐसी स्थिति पर हार्ट अटैक का खतरा बढ़ने लगता है. 


शरीर के इन तीन अंगों में दर्द बैड कोलेस्ट्रॉल की निशानी


जब खून में खराब कोलेस्ट्रॉल तेजी से बढ़ने लगता है तो जांघ, कूल्हों और काफ मसल्स में दर्द होने लगता है. जिसके कारण शरीर में ऐंठन शुरू हो जाती है. धमनियों में ब्लॉकेज के कारण खून हार्ट तक पहुंच नहीं पाती है. साथ ही इससे ब्लड सर्कुलेशन भी काफी ज्यादा प्रभावित होता है.


पैरों का ब्लड सर्कुलेशन खराब होता है. जिसके कारण शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने लगती है. जब शरीर में ऑक्सीजन की कमी होगी तो शरीर के अंगों में दर्द होना लाजमी है. इसे पेरीफेरल आर्टरी डिजीज (Peripheral Artery Disease) कहते हैं. 


कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर पैरों में दिखते हैं लक्षण


पैरों के तलवों में तेज दर्द


पैरों का सुन्न पड़ जाना


पैरों का ठंडा पड़ना


पैरों के नाखूनों का रंग पीला पड़ना


पैरों की उंगलियों में सूजन होना


पैरों में कमजोरी होना


पैरों की त्वचा का रंग बदलना


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Weight Loss: ताबड़तोड़ मेहनत के बावजूद नहीं कम हो रहा वजन? तो ट्राई करें ये कमाल की चीज, Fat से हो जाएंगे Slim