पिंपल की समस्या बहुत लोगों को होती है. पिंपल होने से पहले अक्सर खुजली होती है. जैसे ही आप वहां खुजाते हैं, कुछ ही देर में पिंपल निकल आता है. हालांकि पिंपल को दूर करने के लिए बाजार में दवाइयां भी उपलब्ध हैं लेकिन पिंपल को बढ़ने से रोकने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बहुत ही असरदार हैं.


पिंपल्स की समस्या सिलेब्रिटीज को भी परेशान करती हैं. हालांकि सिलेब्रिटीज का बॉडी और स्किन केयर पर बहुत अधिक ध्यान होता है. इसके बावजूद उन्हें भी पिंपल्स और एक्ने की समस्या का सामना करना पड़ता है.


पेस्ट का प्रयोग 


एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को भी पिंपल की समस्या का अक्सर सामना करना पड़ता है लेकिन वह इस समस्या को ज्यादा बढ़ने नहीं देतीं. श्रद्धा पिंपल्स की समस्या के समाधान के लिए एक खास घरेलू नुस्खे का उपयोग करती हैं. श्रद्धा स्किन पर उग आए पिंपल को बढ़ने से रोकने के लिए पेस्ट लगा लेती हैं. पेस्ट लगाने से पिंपल जल्दी सूख जाता है और गहरा निशान भी नहीं छोड़ता.


दरअसल, टूथ पेस्ट में मौजूद ऐंटिबैक्टीरियल और ऐंटिइंफ्लामेट्री प्रॉपर्टीज पिंपल के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया को खत्म कर देती हैं. बैक्टीरिया के मरने के बाद पिंपल सूखने लगता है और धीरे-धीरे खत्म हो जाता है. दूसरी तरफ स्किन में नई कोशिकाओं के बनने की नेचुरल प्रोसेस चलती रहती है, जिसकी वजह से पिंपल के चलते डेड हुई स्किन की जगह नई कोशिकाएं ले लेती हैं. वहीं डैमेज हुई कोशिकाओं की रिपेयरिंग हो जाती है. हालांकि इस बात का ध्यान रखें की आप खूब पानी पिएं और डाइट सही रखें.


ऐंटिबैक्टीरियल सोप 


ऐंटिबैक्टीरियल सोप पिंपल को बढ़ने से रोकने के लिए काफी कारगर है. स्किन पर कहीं भी पिंपल निकलने वाला हो तो उससे पहले उस स्थान पर खुजली होती है. खुजली होने पर ऐंटिबैक्टीरियल सोप लगाना चाहिए. स्किन पर सोप लगाकर तुरंत न धोएं, कुछ देर लगा रहने दें. सिर्फ उसी हिस्से पर लगाएं जहां खुजली हो रही है. ऐसा करने से पिंपल बनाने वाला बैक्टीरिया मर जाएगा.


हल्दी


हल्दी को गुलाब जल के साथ मिलकार पेस्ट बना लीजिए. आप एलोवेरा जेल के साथ इसे मिक्स करके त्वचा के उस हिस्से पर लगाएं जहां खुजली हो रही हो. पेस्ट लगाने के बाद इसे थोड़ी देर सूखने दें. हल्दी ऐंटिबैक्टीरियल होती है और एलोवेरा जेल तुरंत आपकी त्वचा को ठंडक देता है. इस पेस्ट के सूखने तक पिंपल बनाने वाला बैक्टीरिया मर चुका होगा.


बाम


जिन लोगों को पिंपल की समस्या होती है या जिन की त्वचा बहुत ही सेंसिटिव और ऑइली है उन्हें अपने साथ विक्स या पेनकिलर बाम की छोटी शीशी रखनी चाहिए. जब भी आपको इचिंग हो तो आप उतने ही एरिया पर विक्स लगाकर छोड़ दीजिए, उसे रगड़िए नहीं और खुजली भी मत कीजिए. अगर जरूरी लगे तो दो-तीन बार और विक्स लगा लें. पिंपल नहीं निकलेगा.


यह भी पढ़ें:


सुशांत सिंह राजपूत के लिए ड्रग्स खरीदते थे रिया और शौविक, एनसीबी की चार्जशीट में कई बड़े खुलासे