Why Momos Is Not Good For Health​: मोमोज खाना किसे पसंद नहीं होता है.स्कूल, कॉलेज, ऑफिस से लौटते वक्त आपने यह काम तो जरूर किया होगा कि रोड किनारे खड़े होकर मोमोज खा ली होगी. या पैक करवा लिया होगा ताकि घर पहुंचकर खा लें. लेकिन क्या आपको पता है ये जो जल्दी-जल्दी में आप सड़क किनारे मोमोज खाते हैं वह आपके शरीर के लिए कितना ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है. आज हम इसी पर बात करेंगे कि यह जो सिंपल से मोमोज दिखते हैं. जिसे देखकर हमें लगता है कि इसमें कोई ऑयल या मसाला तो नहीं तो यह शरीर के लिए कोई नुकसानदायक नहीं चाहे जितनी भी खा लो लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. आज हम अपने आर्टिकल में बताएंगे कि मोमोज किस तरीके से आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है. 


मैदा बनते वक्त उसमें जो चीज मिलाई जाती है वह पेट के लिए खतरनाक है


जैसा कि आपको पता है मोमोज मैदा से बनाया जाता है. मैदा में एजोडीकार्बोनामाइड (Azodicarbonamide), बेंजोइल पेरोक्साइड (Benzoyl Peroxide) भरपूर मात्रा में मिली होती है. मोमोज ज्यादा वक्त सॉफ्ट रहे इसके लिए इसमें  एलोक्सन नाम का लिक्विड मिलाया जाता है. जो हमारी सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैदा बनाने के लिए जो खास चीज उसमें मिलाई जाती है वह शरीर के लिए ठीक नहीं है. यह खास चीज शरीर के पैंक्रियाज (Pancreas) को नुकसान पहुंचाता है. साथ ही डायबिटीज बढ़ जाती है.


नॉनवेज मोमोज से खतरा


खासकर नॉनवेज वाले मोमोज ज्यादा खतरनाक होते हैं. नॉनवेज वाले मोमोज में चिकन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसकी क्वालिटी एकदम खराब होती है. जो किसी को भी बीमार कर सकती है.


 मोमोज के साथ खाने वाली लाल चटनी


आपको बता दें कि मोमोज के साथ जो लाल चटनी खाई जाती है. वह शरीर के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकती है. मोमोज के साथ जो लाली चटनी खाई जाती है. उसके स्वाद तो काफी अच्छे होते हैं लेकिन वह बहुत तीखे होते हैं. जो पेट के लिए ठीक नहीं है. 


ये भी पढ़ें: आज से 30 दिनों के लिए चीनी खाना छोड़ दें तो क्या होगा? पढ़िए एक्सपर्ट की राय