Disadvantages Of Refrigerator: गर्मी अधिक होते ही सब्जिया और अन्य खाद्य पदार्थ के खराब होने का खतरा रहता है. जब तक फ्रिज की व्यवस्था नहीं थी. लोग गर्मी से फल, सब्जियोें के बचाव के लिए ठंडे पानी का सहारा लेते थे. लेकिन फ्रिज होने और बिजली की उपलब्धता बढ़ने के बाद हालात पहले से बेहतर हुए हैं. जो खाद्य पदार्थ भयंकर गर्मी में 4 से 6 घंटे में खराब होने का खतरा रहता है. वहीं, फ्रिज के चलते कई दिनों तक खराब नहीं हो पाता है. अब घर में फ्रिज का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह भी जानना जरूरी है कि फ्रिज मेें क्या रखने से नुकसान हो सकता है.  


1. आलू से हो जाता है कैंसर का खतरा
फ्रिज में आलू को रखने के लिए मना किया जाता है. इसके पीछे वजह है कि फ्रिज का  तापमान आलू के स्टार्च को ब्रेक कर देता है. इससे आलू में मीठापन बढ़ जाता है. फ्रिज में रखे आलू को पकाने पर इससे एक्रायलामाइट हानिकारक कैमिकल निकलता है. इसे खाने से कैंसर होने तक का खतरा रहता है. इसलिए आलू को धूप से बचाकर खुले में रखना चाहिए. 


2. सॉस, जैम, जेली न रखें
सॉस में विनेगा और प्रिज़र्वेटिव्स का इस्तेमाल होता है. ये सॉस को खराब होने से सुरक्षित करने में मदद करते हैं. यदि सॉस खुल भी जाए तब भी खराब होने की चिंता नहीं करनी चाहिए. जैम व जेली भी फ्रिज में नहीं रखी जानी चाहिए. 


3. जम जाती है कॉफी
कॉफी को फ्रिज में बिल्कुल नहीं रखना चाहिए. इससे कॉफी कंडेन्स होकर जम जाती है. कॉफी को रखने के लिए एयरटाइट डिब्बे का प्रयोग करना चाहिए. इससे इसका टेस्ट और महक बनी रहती है. 


4. पक नहीं पाता है केला
केला जब पक जाए, तभी खाना चाहिए. अधिक तापमान केलों को पकने से रोकता है. इसलिए इन्हें सामान्य तापमान में रखे. इससे केला आसानी से पक जाता है. 


5. खराब हो सकता है टमाटर
टमाटर को भी फ्रिज मेें रखने से बचना चाहिए. इसे खुले मेें रखें तो ठीक रहता है. फ्रिज का तापमान टमाटर की बाहरी परत को नुकसान पहुंचा सकता है.


6. खीरे की परत हो जाती है खराब
खीरे को फ्रिज में रखने से बचना चाहिए. इससे खीरे की ऊपरी त्वचा खराब हो जाती है. सामान्य तापमान में खीरा रखने से अधिक दिनों तक सुरक्षित रहता है. 


7. जल्दी बासी होती है ब्रेड
फ्रिज में ब्रेड को रखने से बचना चाहिए. खुले में सामान्य तापमान में रखने पर ब्रेड अधिक समय तक चल जाती हैं. लेेकिन फ्रिज मेें इसके जल्दी खराब होने का खतरा रहता है. 


8. प्याज भी न रखें
प्याज को भी फ्रिज मेें नहीं रखना चाहिए. यदि प्याज कटी हुई है, तभी इसे फ्रिज मे ंरखा जाना चाहिए. 


9. क्रिस्टलाइज होने लगता है शहद
शहद प्राकृतिक रूप से प्रि़ज़र्व्ड फूड होता है. इसे सामान्य तापमान में रखेंगे तो इसकी उम्र अधिक होती है. इसे अधिक गर्म या अधिक ठंडे तापमान में बिल्कुल न रखें. इससे शहद क्रिस्टलाइज़ होने लगता है. इससे इसके नेचुरल गुण खत्म होने लगते हैं. 


10. लहसुन भी रखने से बचें
लहसुन की कली कटी हुई हों या साबुत. इन्हें फ्रिज में नहीं रखा जाना चाहिए. लहसुन नर्म होकर अंकुरित होने लगता है. इसका स्वाद कम हो जाता है और जो लहसुन का लाभकारी गुण होता है. वह खत्म होने लगता है. 


ये भी पढ़ें: कितने मिनट कपड़ों को डिटर्जेंट में भिगोना चाहिए? कहीं आप भी तो ये गलती नहीं कर रहे