कपड़े धोने के बाद अक्सर ये शिकायत रहती है दाग रह गया है या फिर कपड़ा अच्छे से साफ नहीं हुआ है. कपड़ों को अच्छे से साफ करने के लिए लोग सबसे पहले उसे डिटर्जेंट में भिगोते हैं और उसके बाद उसे साफ करते हैं. लेकिन, कोई कुछ मिनट ही इसे भिगोता है तो कोई पूरी रात कपड़ों को भिगने देते हैं. ऐसे में सवाल है कि आखिर जब भी कपड़े धोएं तो कितनी देर तक कपड़ों को पानी में भिगने दिए जाए. दरअसल, इसका सही जवाब बहुत कम लोगों को ध्यान होता है. 


कितने देर तक कपड़े भिगोने चाहिए?


वैसे तो यह हर कपड़े के मैटेरियल पर निर्भर करता है कि उसे कितनी देर भिगोना चाहिए. लेकिन औसत रुप से देखें तो कपड़ों को सिर्फ 15 से 60 मिनट के लिए डिटर्जेंट के घोल में भिगोना चाहिए. कुछ मिनट कपड़े भिगोने से ही कपड़े साफ हो जाते हैं. 


नए कपड़ों को कितनी देर भिगोएं?


हाथ से धोने वाली कोई भी चीज हाथ से धोएं. अपने नए कपड़ों को 10 मिनट के लिए पानी में भिगोएं.सिंक से पानी निकाल दें और अपने कपड़ों को ठंडे पानी से धो लें।


सफेद कपड़ों को डिटर्जेंट में कितनी देर भिगोएं?


¼ कप डिटर्जेंट पाउडर, जैसे पर्सिल, को गर्म पानी से भरे सिंक में मिलाएं और अपने सफेद कपड़ों को सिंपल धुलाई से पहले दो घंटे के लिए भिगोकर रख दें फिर उन्हें साफ करने का काम करें.


कपड़ों को ठंडे पानी में कितनी देर भिगोना चाहिए?


ठंडा पानी दस मिनट तक कपड़ों को भी भिगाने के बाद दागों को साफ में मदद करता है. ठंडे पानी में दाग सबसे अच्छे से घुलते हैं और बाकी को जमने से रोकते हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.