हाइजीन पसंद करने वाले ज्यादातर लोग बाथरूम में जाने के बाद एक काम जरूर करते हैं, ये है टॉयलेट सीट पर टिशू पेपर रखकर बैठना. क्योंकि इन लोगों का मानना होता है कि ऐसा करने से जर्म्स, बैक्टीरिया या इंफेक्शन इनकी त्वचा के संपर्क में नहीं आएंगे और इन्हें कोई बीमारी नहीं लगेगी. हालांकि टॉयलेट सीट पर पेपर रखकर यूज करने से इनके लिए बीमारी का रिस्क कहीं अधिक बढ़ जाता है और इंफेक्शन ज्यादा तेजी से फैलता है.


क्यों नहीं रखना चाहिए पेपर?


टॉयलेट सीट पर पेपर रखकर बैठने से आप हानिकारक और बीमारी फैलाने वाले बैक्टीरिया की चपेट में आसानी से आ सकते हैं. क्योंकि टॉयलेट पेपर भी बाथरूम में ही रखा रहता है और यह टॉयलेट सीट के बहुत क्लोज भी होता है. पेपर या कागज बाथरूम में रखी सभी अन्य चीजों के मुकाबले बैक्टीरिया पनपने के लिए सबसे उपयुक्त स्थान होता है.


रिपोर्ट्स की मानें तो इतने बैक्टीरिया टॉयलेट सीट पर नहीं होते हैं, जितने कि बाथरूम में रखे टॉयलेट पेपर पर होते हैं. जहां तक टॉयलेट सीट की बात है तो इसका सरफेस इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि इसके ऊपरी हिस्से पर बैक्टीरिया पनप ही नहीं पाते हैं. हालांकि सिटिंग एरिया के अंदर की तरफ इकोलाई जैसे हानिकारक बैक्टीरिया जरूर हो सकते हैं लेकिन फिर भी टॉयलेट सीट बाथरूम में रखी अन्य चीजों से अधिक क्लीन होती है.


ब्रीडिंग ग्राउंड है टॉयलेट पेपर



  • माइक्रोब्स यानी हानिकारक बैक्टीरिया की ब्रीडिंग के लिए टॉयलेट पेपर एकदम पर्फेक्ट जगह होती है. क्योंकि पेपर मॉइश्चर भी सोखता है और इसका सरफेस भी रफ होता है. 

  • टॉयलेट पेपर को ज्यादातर लोग यूज करते हैं और इसका उपयोग करते समय इसे हाथों से टच किया जाता है. जबकि जिस टॉयलेट सीट पर बैठते समय बट और थाई एरिया टॉयलेट सीट के संपर्क में आता है. शरीर का यह हिस्सा हर समय पैंट, पजामा या अन्य कपड़ों से कवर रहता है और इस कारण यह शरीर के अन्य हिस्सों की तुलना में  जर्म फ्री और क्लीन भी होता है.


आप क्या करें?



  • आपको अपनी हाइजीन मेंटेन रखने के लिए टॉयलेट सीट पर पेपर रखने की जरूरत नहीं है. बल्कि इसकी जगह आप बाथरूम यूज करने के बाद अपने हाथों की सफाई पर अधिक ध्यान दें. क्योंकि बाथरूम में रखी हर चीज पर माइक्रो ऑर्गेनिज्म पनप रहे होते हैं. यानी ढेर सारे बैक्टीरिया. इसलिए बिना हैंडवॉश करे अपने चेहरे और मुंह पर हाथ ना लगाएं.

  • टॉयलेट सीट उपयोग करने के बाद फ्लश करने से पहले सीट को ढक दें और फिर फ्लश करें. घर के बाथरूम में यह विधि अपनाकर आप अपने बाथरूम को काफी हद तक जर्म फ्री रख सकते हैं. 


 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: नहीं बिगड़ेगा हाजमा, सफर पर निकलने से पहले साथ लेकर चलें ये घरेलू नुस्खा


यह भी पढ़ें: ये लक्षण हैं इस बात का संकेत, आपके शरीर में बढ़ गई है कफ की मात्रा