Beard Increasing Risk Of Covid: लंबी और घनी दाढ़ी ( Beard) पुरुषों की पहली पसंद तो होती ही थी लेकिन जब से पुरुषों ने केजीएफ मूवी देखी है तब से लंबी दाढ़ी रखने का सुरूर उनके सर चढ़कर बोल रहा है। पुरुष दाढ़ी कटवाने से बचते नजर आते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि दाढ़ी रखना आपके लिए खतरे का कारण बन सकती है। लंबी दाढ़ी से तो आपको अच्छा लुक मिल सकता है लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक इससे आपके वायरस की चपेट में आने की आशंका बढ़ जाती.


विशेषज्ञों की मानें तो कोरोना संक्रमण अभी गया नहीं है और लंबी दाढ़ी ( Long Beard) के कारण कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी (American Acadamy Of Dermetology) के सदस्य डॉ एंथिनी एम जोशी ने कहा है कि दाढ़ी कोरोना संक्रमण को फैलने में बढ़ावा दे सकती है. दरअसल कोरोना (Corona) की लहर के दौरान विशेषज्ञों ने दो मास्क पहनने पर जोर दिया था, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि दो मास्क पहनने के बावजूद लंबी दाढ़ी वाले लोग सुरक्षित नहीं है क्योंकि मास्क पहनने के बाद भी पूरी तरह से उनका नाक और मूंह कवर नहीं हो पाता है और उन्हें संक्रमण (Infection) का खतरा बना रहता है.


ऐसे हो सकते हैं आप संक्रमित


वायरस हमारी नाक और मुंह से सबसे आसानी से प्रवेश करता है और सीधे लंग्स (Lungs) पर हमला करता है. मास्क पहनने से हवा फिल्टर होकर हमारी नाक तक पहुंचती है और संक्रमित होने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है, जब मास्क हमारे चेहरे पर सही तरीके से फिट बैठता है तो हवा किनारे से अंदर नहीं जा पाती है. लेकिन दाढ़ी रखने वालों के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. दाढ़ी होने के कारण वायरस को अंदर जाने का रास्ता मिल जाता है.विशेषज्ञों का मानना है की लंबी दाढ़ी ( Beard) रखने वाले ना सिर्फ अपने लिए खतरा बढ़ा रहे हैं, बल्कि उनकी वजह से दूसरों को भी कोरोना से संक्रमित होने का खतरा है. इसलिए उनका मानना है कि ऐसे वक्त में लोगों को क्लीन शेव ही रहना चाहिए ताकि मास्क (Mask) ठीक से फिट बैठ पाए.


कैसे मिलेगी सुरक्षा?


सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन यानी (सीडीसी) का मानना है कि चेहरे पर जितने कम बाल होंगे मास्क (Mask) उतनी अच्छी तरह से फिट होगा। ठीक ढंग से मास्क फिट होने पर हवा से फैलने वाला सिर्फ कोरोना(Corona)ही नहीं बल्कि अन्य बीमारियों से भी बचा जा सकता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल मैं दी गई जानकारी सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। किसी भी उपचार या उपाय को अमल में लाने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से जरूर सलाह लें।


ये भी पढ़ें-Health Tips: ठंड में अगर आप भी आग से सेकते हैं पांव तो हो जाएं सावधान, हो सकते हैं इस समस्या के शिकार