Lung Cancer Symptoms: बीमारी बॉडी के किसी भी हिस्से में हो सकती है. डॉक्टरों का कहना है कि कोई भी बीमारी होने से पहले शरीर में लक्षण उभरते हैं. समय रहते उन लक्षणों को पहचानने की जरूरत है. कई बार बीमारी गंभीर लक्षण देती है तो कई बार सामान्य औैर कई बार तो लक्षणों की पहचान ही नहीं हो पाती है. कैंसर ऐसा ही मर्ज है. कैंसर के इलाज न हो पाने की बड़ी वजह यही रही कि जल्दी से इसके लक्षण उभरकर ही सामने नहीं आते हैं और जब लक्षण दिखने लगते हैं. तबतक काफी देर हो चुकी होती है. 


बस खांसी हुई, जांच में कैंसर आया
कैंसर के लक्षण और उसके होने की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बहुत हल्के लक्षण भी, इस खतरनाक बीमारी का इंडीकेशन होते हैं. एक ऐसी ही कहानी सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर ऐसी ही कहानी साझा की गई है. इसके अनुसार, रसिका को केवल खांसी हुई. उन्होंने इसे सामान्य तौर पर लिया. दवाएं खाती रहीं. जब ठीक नहीं हुई तो डॉक्टरों के कहने पर जांच कराई. जांच में फेफडों का कैंसर होने की पुष्टि हुई. 


सितंबर में फेफड़ों का कैंसर होने की जानकारी हुई
रसिका की जांच कराने के बाद 3 सितंबर 2022 को जांच रिपोर्ट आ गई. इसमें उन्हें कैंसर होने की पुष्टि हुई. पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट रशिका ने कई सोशल मीडिया पर कैंसर के साथ अपनी यात्रा साझा की है. उन्होंने लिखा है कि वह एक दम पिफट थीं. उन्होंने कभी धुम्रपान तक नहीं किया. बस हलकी खांसी हुई थी. जांच कराने पर कैंसर होने की पुष्टि हुई.


दूसरे साथ रहने से बचेंगे, इसलिए साझा नहीं की जानकारी
रसिका ने साझा किया कि शुरू में वह इस जानकारी को दूसरों के साथ साझा करने में झिझकती थी. उन्हें लगता था कि दुनिया उनके साथ अलग तरह का व्यवहार करेगी. विशेषज्ञों का कहना है कि रसिका सिर्फ एक नहीं है. ऐसे कई कैंसर रोगी हैं जो अपने स्वास्थ्य के बारे में दूसरों को नहीं बताना चाहते हैं. उ


ऐसे कर रही हैं कैंसर मरीजों की मदद
रसिका ने अपने निजी सोशल मीडिया अकाउंट पर किए गए एक पोस्ट में कैंसर पीड़ित लोगों की मदद करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि कैंसर पेशेंट से बातचीत के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए. ऐसे सवाल और उन पर टिप्पणी किया जाने को लेकर ध्यान देना चाहिए. ऐसे सवालों से बचाना चाहिए, जो मरीज को असहज करें. क्या आप धूम्रपान करते हैं? क्या आपने शराब पी थी. ऐसा पूछने पर हालात और खराब होंगे. कैंसर मरीज को यह भरोसा दिलाना चाहिए कि वह उसके लिए ही है और उसकी गोपनीयता का ख्याल रखा जाना चाहिए. 


ऐसे कैंसर के लक्षणों को पहचानिए
डॉक्टरों का कहना है कि फेफड़ों के कैंसर की समय रहते पहचान जरूरी है. कभी-कभी रोगी की खांसी में खून आता है या खांसी में खून के निशान होते हैं. खांसी के साथ सीने में दर्द, सांस की तकलीफ, घरघराहट, थकान और अस्पष्टीकृत वजन घटाने के साथ होता है. गहरी सांस लेने और खांसने पर भी सीने में दर्द महसूस होता है. ऐसे लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें- Vitamin Deficiencies: शरीर में इस विटामिन की कमी होने पर जीभ देती है ये संकेत, इन लक्षण को ना करें इग्नोर