World Liver Day 2023 theme: लिवर पाचन तंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा है. बिना लिवर खाना पच ही नहीं पाता है. लोग खराब खान पान, अंधाधुंध शराब का सेवन, मोटापा व अन्य वजहों से लिवर खराब होने का खतरा रहता है. 19 अप्रैल को हर साल वर्ल्ड लिवर डे मनाया जाता है. इस दिन का मकसद लोगों को लिवर में होने वाली बीमारियों के प्रति अवेयर करना है. यही जानने की कोशिश करेंगे कि आखिर लिवर की कौन कौन सी गंभीर बीमारियां हो जाती है. लिवर की प्रॉब्लम इतनी खतरनाक हो सकती है कि जान भी ले ले.


लिवर कैंसर 


यह एक ऐसी बीमारी है जो लीवर की कोशिकाओं को इफेक्ट करती है. इसमें लिवर की कोशिकाएं बहुत तेज स्पीड से बढ़ती हैं. इस कंडीशन में हेल्दी कोशिकाओं को डेवलप होने के लिए जगह नहीं मिल पाती है. लिवर पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में रिब केज के नीचे स्थित होता है और शरीर का सबसे बड़ा ठोस ऑर्गन होता है. प्राइमरी कैंसर लिवर के टिश्यू में पैदा होता है. हेपैटोसेलुलर कार्सिनोमा लिवर कैंसर का सबसे आम प्रकार है और यह हेपेटोसाइट लीवर कोशिकाओं को प्रभावित करने से शुरू होता है, जबकि इंट्राहेपेटिक कोलेंजियोकार्सिनोमा और हेपाटोब्लास्टोमा लिवर कैंसर बहुत कम देखने को मिलते हैं.


लीवर सिरोसिस


लीवर से जुड़ी एक क्रोनिक डिजीज है. इसकी शुरुआत लीवर में फैट जमा होने से होती है. फैट की वजह से डैमेज हुए लीवर को फैटी लीवर के नाम जाना जाता है.  इस समय लिवर कठोर हो जाता है. इसके बाद लिवर फाइब्रोसिस की समस्या रहने लगती है. लगातार कई साल तक ऐसी ही स्थिति रहने पर लिवर सिरोसिस हो जाता है. ये लिवर डैमेज होने की स्थिति होती है.


हेपेटाइटिस


हेपेटाइटिस (Hepatitis) लिवर का एक गंभीर रोग है. ये वायरल इन्फेक्शन के कारण होता है. इस बीमारी में लीवर में सूजन आने लगती है. हेपाटाइटिस 5 तरह के वायरस से होता है, यानि ये 5 तरह का होता है. ए,बी,सी,डी और ई. इन पांचों  वायरस को गंभीरता से लेना चाहिए. खराब खान पान, अधिक शराब पीने, ऑटो इम्यून, दवा के साइड इफेक्ट के कारण ये हो जाता है.


पीलिया


लिवर का ये बेहद कॉमन रोग माना जाता है. जो लोग शराब अधिक पीते हैं. खानपान खराब रखते हैं. उन्हें पीलिया होने की संभावना बेहद अधिक होती है. इसमें बिलरुबिन लेवल बहुत अधिक हो जाता है. आंखें, नाखून, बॉडी पीले पड़ने लगते हैं. यूरिन भी पीला आता है. भूख न लगना, जी मिचलाना, लूज मोशन, मोशन का रंग चेंज होना शामिल होता है.


 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Covid: आंखें हो रही लाल, बच्चा कहीं कोविड की चपेट में तो नहीं आ गया... जान लें लक्षण और बचाव