Health Benefit's Of Having Pet's: घर में कोई भी पेट एनीमल रखने से हमारी जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं, क्योंकि उनका भी ख्याल छोटे बच्चे की तरह रखना पड़ता है. कई बार कोई देखभाल करने वाला नहीं होता, तो कभी समय की कमी होती है. वहीं, अगर घर में कोई बीमार व्यक्ति हो तो बहुत से लोग चाहकर भी घर में पेट एनीमल (Pet) नहीं रखना चाहते, लेकिन अगर आप वाकई एनीमल लवर हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा. दरअसल, हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि घर में पालतू जानवर के होने से आपकी हेल्थ पर बेहतरीन प्रभाव पड़ता है. लोगों की मेंटल और फिजिकल हेल्थ अच्छी रहती है और अगर कोई हेल्श प्रॉब्लम है तो उसमें भी सुधार होता है. 

 

कई लोग रखते हैं पेट्स

महानगरों और बड़े शहरों में जॉब और पढ़ाई के चलते भी ज्यादातर लोग अकेले रहते हैं. कई बार वह बहुत अकेलापन महसूस करते हैं. इसके कारण स्ट्रेसफुल लाइफ जीने लगते हैं. इन छोटी लगने वाली गंभीर समस्याओं से बचने के लिए आप कोई भी पालतू जानवर जैसे कुत्ते, बिल्लियां या खरगोश घर में ला सकते हैं. आज हम आपको पेट एनीमल से होने वाले हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में बता रहे हैं...

 

हेल्थ बेनिफिट्स 

हेल्दी ब्लड प्रेशर- कई हेल्थ रिपोर्ट्स का कहना है कि पालतू जानवरों के आसपास रहने से हार्ट की हेल्थ बेहतर होती है. पेट्स के साथ रहने से मेंटल स्ट्रेस कम होता है  और ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है. 

 

फिजिकल एक्टिविटी बढ़ेगी

किसी भी पेट्स को देख लीजिए वो बहुत ही एक्टिव होते हैं. अगर आपके घर में भी पालतू जानवर होगा तो इससे आपकी डेली फिजिकल एक्टिविटीज को बढ़ावा मिलेगा. फिट और हेल्दी रहने के लिए ये बहुत जरूरी है. ऐसे में फिजिकल एक्टिविटी के लिए पेट्स सबसे बेहतरीन ऑप्शन है. 

 

अकेलापन नहीं सताएगा

जिन लोगों को काम की वजह से परिवार से दूर रहना पड़ता है, उनके लिए घर में पेट्स रखना अच्छा विकल्प साबित होता है. घर में कोई भी पालतू जानवर होने से आप उससे दिल की हर बात कह सकते हैं. इससे आपको अकेलापन महसूस नहीं होगा. साथ ही उसकी केयर में समय कैसे कट जाएगा पता ही नहीं चलेगा.

 

शरीर के हैप्पी हार्मोन्स में होगा इजाफा

हेल्थ रिपोर्ट्स की माने तो पेट्स के आसपास रहने से हमारे शरीर में स्ट्रेस पैदा करने वाले हार्मोन कोर्टिसोल का प्रोडक्शन कम होता है. साथ ही साथ हैप्पी हार्मोन्स ऑक्सीटोसिन और एंड्रोफिन बूस्ट होता है. वहीं, पेट्स साथ रहने से स्ट्रेस, एंजाइटी, डिप्रेशन जैसे परेशानियों से निजात मिलती है. इसके अलावा पेट्स इमोशनल और सोशल कनेक्शन को बढ़ाते हैं. आपके मूड को बूस्ट करते हैं. इससे आपकी ओवरऑल हेल्थ बेहतरीन होती है.

 

ये भी पढ़ें