जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में मजबूती के साथ अपने कदम बढ़ा रही हैं. एक तरफ जहां उनके अभिनय की तारीफ होती है तो वहीं उनकी सुंदरता भी लोगों का ध्यान खींचती है.


जाह्नवी और उनकी बहन खुशी के लिए उनकी मां श्रीदेवी द्वारा सीखाई गई सीख एक मार्गदर्शक की तरह काम कर रही है. श्रीदेवी ने अपनी बेटियों को रियल लाइफ और सच्ची सुंदरता को इग्नॉर न करने की शिक्षा दी थी.


श्रीदेवी की बेटियां अब भी उनकी सिखाई शिक्षा पर चल रही हैं. उन्होंने सेल्फ केयर टिप्स को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाया है. जाह्नवी और उनकी बहन मां के दिए ब्यूटी टिप्स को पूरी तरह फॉलो करती हैं.  मां के दिए ब्यूटी और स्किन केयर टिप्स आज भी जाह्नवी पूरी तरह फॉलो करती हैं.


रात को जल्दी सोना, सुबह जल्दी उठना
जाह्नवी ने हाल ही में दिए एक इंटव्यू में बताया, “मॉम ने शुरू से ही हमें समय पर सोने और देर रात तक ना जागने की आदत डाली. हम दोनों ही बहनें आज भी इस नियम का पालन करती हैं.


स्किन केयर
जाह्नवी यह कोशिश करती रहती हैं कि वह अपनी त्वचा को हाइड्रेट रख सकें. यानी इसमें पानी की कमी ना होने दें. वह लगातार पानी, नारियल पानी और जूस पीती रहती हैं. सलाद और फलों का सेवन करती हैं.


जाह्नवी रात को सोने से पहले मेकअप अच्छी तरह क्लीन करती हैं. इसके बाद जाह्नवी अपनी स्किन पर बादाम तेल और विटमिन-सी सीरम लगाना पसंद करती हैं. बादाम तेल और विटमिन-सी स्किन को जवां और टाइट बनाकर रखते हैं ताकि चेहरे पर झुर्रियां या फाइन लाइन्स ना दिखें.


इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप चेहरे से बढ़ती उम्र के निशान मिटाने के लिए रात को अपनी त्वचा पर विटमिन-सी लगाती हैं तो सुबह अपनी त्वचा पर सनस्क्रीन जरूर लगाना होता है. ताकि आपकी त्वचा पर अल्ट्रा वायलट रेंज का असर न हो.


स्किन केयर रुटीन
जाह्नवी भी अपनी मां की तरह ही स्किन केयर रुटीन को सिंपल रखना पसंद करती हैं. जाह्नवी कहती हैं 'कौन कहता है कि फ्रूट्स सिर्फ ब्रेकफास्ट में खाने के लिए. हम तो उन्हें अपने चेहरे पर भी लगाते हैं.' बता दें चेहरे पर फल लगाने से त्वचा में हर समय प्राकृतिक ग्लो बना रहता है.


यह भी पढ़ें:


तापसी पन्नू ने हेटर्स को दिया करारा जवाब, कहा- जैसी हूं वैसी हूं, मेरे चेहरे पर कोई मुखौटा नहीं है


Deepika Padukone सालों से आजमा रही हैं ये ब्यूटी टिप्स, अपने स्किन की ऐसे करती हैं देखभाल