हैदराबादः आईआईटी हैदराबाद अधिक उम्र में आर्टिफिशिल तरीके से गर्भधारण यानि आईवीएफ तकनीक के माध्यम से गर्भधारण के तरीके जल्दी शोध करने वाला है. हाल ही में इस शोध के लिए मंजूरी मिल गई है. इतना ही नहीं, इसके लिए 25 लाख रुपये के लिए भी मंजूरी मिल गई है.


ये है प्रोजेक्ट का टाइटल-
ये प्रोजेक्ट 2018 के लिए वेलकम ब्रिटेन स्मॉल प्रोजेक्ट ग्रांट के तहत है. इस प्रोजेक्ट का टाइटल 'अ प्रीलिमनरी स्टडी ऑफ एजिंग एंड असिस्टेड रिप्रोडक्शन इन इंडिया' रखा जाएगा.


कब होगी इस प्रोजेक्ट की शुरूआत-
आईआईटी हैदराबाद के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट की शुरुआत अप्रैल से होगी. इसमें फील्डवर्क के साथ ही 'रिफ्रेमिंग द बायोलॉजिकल क्लॉक : एक्सप्लोरिंग एथनोग्राफिक रिसर्च ऑन एजिंग एंड रिप्रोडक्शन' टाइटल पर अगस्त में एक सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा.


इन देशों के लोग शामिल होंगे-
इस सेमिनार में यूरोप, अमेरिका और एशिया के शोधकर्ता अपनी प्रस्तुतियां देंगे. सम्मेलन की मेजबानी आईआईटी हैदराबाद करेगा. आईआईटी हैदराबाद के लिबरल आर्ट्स विभाग की सहायक प्रोफेसर अनिंदिता मजूमदार इस शोध का नेतृत्व करेंगी.