Dil Me Ched : दिल में छेद होना एक क्रिटिकल मेडिकल कंडीशन होता है. इसे वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट (Ventricular Septal Defect) भी कहते हैं. यह दिल की जन्मजात समस्या है, जिसमें हार्ट के नीचे वाले वेंट्रिकल्स के बीच की दीवार में छेद होता है. इस छेद की वजह से खून गलत दिशा में बहने लगता है, जिससे हार्ट पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है. फेफड़ों में ब्लड का सर्कुलेशन बढ़ जाता है.


कई बार नवजात में ही इस बीमारी का पता चल जाता है. कई बार सही समय पर पहचान न हो जाने की वजह से दिक्कतें बढ़ जाती हैं, इसलिए इसके लक्षणों के बारें में जानकारी होनी चाहिए. जानिए दिल में छेद होने पर कैसे पता चलता है...


बच्चों में दिल में छेद होने के लक्षण



  • बच्चों का तेज सांस लेना

  • सांस के साथ आवाज आना

  • थकान और रंग नीला पड़ जाना

  • बच्चे का विकास धीरे-धीरे होना

  • भूख कम लगना


किशोरावस्था में दिल में छेद होने के लक्षण
किशोरावस्था तक बच्चों के ये लक्षण नजर आते हैं.
थकान होना
सांस लेने में तकलीफ होना
दिल की धड़कनें बढ़ जाना
पैरों और टखनों में सूजन आने की समस्या


दिल में छेद करना क्यों खतरनाक
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, छोटे वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट ज्यादा खतरनाक नहीं होते हैं, क्योंकि समय के साथ ये भर जाते हैं लेकिन मीडियम और बड़े साइज के वीएसडी जानलेवा भी बन सकते हैं. इसकी वजह से दिल की धड़कन थम जाने का डर रहता है. ऐसे में ब्लड पंप करने में हार्ट को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और फेफड़ों में ज्यादा ब्लड पंप होता है.


अगर समय पर इलाज न करवाया जाए तो हार्ट बीट बंद होने की आशंका रहती है. इससे ईसेनमेंजर सिंड्रोम का डर भी बना रहता है, क्योंकि अनियमित ब्लड सर्कुलेशन की वजह से फेफड़ों में ब्लड वेसेल्स कठोर और संकरी हो जाती हैं. फेफड़ों की धमनियों में ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है. जिससे समस्याएं बढ़ सकती हैं. एंडोकार्डिटिस भी वीएसडी की वजह से ही होता है. इसमें हृदय के कक्षों और वाल्वों की अंदरूनी परत में सूजन हो जाती है, जो जानलेवा हो सकती है.


दिल में छेद होने से बच्चों को ऐसे बचाएं
वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट रोकने का कोई सटीक तरीका तो अभी तक नहीं मिल सका है लेकिन कुछ सावधानियां रखकर अपने बच्चे का बचाव कर सकती हैं. प्रेगनेंसी से पहले और गर्भावस्था में लाइफस्टाइल में सुधार लाकर, संतुलित आहार लें. डॉक्टर से सलाह लेने के बाद फोलिक एसिड युक्त मल्टीविटामिन ले सकते हैं. इससे ब्रेन, हार्ट और रीढ़ की हड्डी के दोष कम हो सकता है. प्रेगनेंसी में शराब का सेवन करने से बचें, धूम्रपान से दूर रहें और गर्भावस्था के दौरान डॉक्टर के बताए सभी वैक्सीन जरूर लगवाएं.


दिल में छेद का इलाज क्या है
वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट यानी दिल में छेद का इलाज उसकी साइज और जगह पर निर्भर करता है. दिल में छोटे छेद अक्सर समय के साथ अपने आप ही बंद हो जाते हैं जबकि बड़े छेद सर्जरी या कैथेटर प्रॉसेस बंद करने की जरूरत हो सकती है.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 


Abdominal Cancer Day 2024: पेट का कैंसर होने पर दिखते हैं ये 5 Signs, नज़र आते ही दौड़ते हुए जाएं डॉक्टर के पास