Dry Fruits Side Effects: कई लोग सुबह की शुरुआत ड्राई फ्रूट्स खाकर करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ लोगों के लिए ऐसा करना काफी ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है. आइए जानें ड्राई फ्रूट्स खाली पेट क्यों नहीं खाना चाहिए. आजकल ज्यादातर लोग खाली पेट ड्राई फ्रूट्स खाते हैं. डॉक्टर्स और हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक हर रोज खाली पेट ड्राई फ्रूट्स और नट्स खाने के कई सारे फायदे होते हैं.


हालांकि, आज हम आपको बताएंगे कि सुबह किस तरह की डाइट लेनी चाहिए यह सबसे बड़ा सवाल है. सुबह खाली पेट सबसे पहले ऐसी चीजें खानी चाहिए जिससे पूरे दिन आप एनर्जेटिक बनी रहे. ड्राई फ्रूट्स हेल्दी और पौष्टिक होता है. 


इन लोगों को भूल से भी नहीं खाना चाहिए ड्राई फ्रूट्स


पेट की बीमारी


जिन लोगों को पेट की बीमारी होती है. उन्हें एसिडिटी, पेट में गैस-दर्द की प्रॉब्लम होती है. ऐसे लोगों को ड्राई फ्रूट्स खाने से बचना चाहिए. क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर होता है. जिससे पेट पर गंभीर असर होता है. 


डायबिटीज


डायबिटीज मरीजों को भूल से भी खाली पेट ड्राई फ्रूट्स नहीं खाना चाहिए. डॉक्टर्स का मानना है कि डायबिटीज के मरीज का शुगर लेवल कम ज्यादा होता रहता है इसलिए उन्हें खाली पेट ड्राई फ्रूट्स नहीं खाना चाहिए. 


एलर्जी


नट्स और ड्राई फ्रूट्स खाने से एलर्जी की समस्या होती है. ऐसे लोगों को काफी सोच-समझकर खाना चाहिए नहीं तो यह काफी ज्यादा दिक्कत पैदा हो सकती है. 


वजन बढ़ने की समस्या


जिन लोगों को वजन बढ़ने की समस्या होती है. उन्हें ड्राई फ्रूट्स खाने से परहेज करना चाहिए. ड्राई फ्रूट्स में हाई कैलोरी होती है जिससे वजन बढ़ने की समस्या हो सकती है. इसलिए इसे खाने से परहेज करना चाहिए. 


कमजोर पाचन


ड्राई फ्रूट्स में भरपूर मात्रा में विटामिन्स, मिनरल्स और पोषक त्तवों से भरपूर मात्रा में होते हैं. इनमें काफी ज्यादा मात्रा में तेल होते हैं. सुबह खाली पेट ड्राई फ्रूट्स खाने से पचाने से समस्या हो सकती है. इसमें काफी ज्यादा मात्रा में तेल होता है. 


ये भी पढ़ें: मर्दों के गॉल ब्लैडर में स्टोन की दिक्कत ज्यादा होती है या महिलाओं को, आखिर इसकी वजह क्या है?